लखनऊ मेट्रो विस्तार: तीन प्रमुख स्टेशनों की बदलेगी लोकेशन

Anoop

December 1, 2025
  • यात्रियों की सुविधा और निर्माण में सुरक्षा रहेगी प्राथमिकता
  •  5800 करोड़ की लागत से तीन चरणों में लखनऊ मेट्रो का होगा विस्तार

लखनऊ। चारबाग से बसंतकुंज तक प्रस्तावित लखनऊ मेट्रो के सेकेंड फेज में इस बार स्टेशनों की लोकेशन में बदलाव किया जाएगा। चारबाग, मेडिकल कॉलेज और चौक मेट्रो स्टेशन अपनी निर्धारित जगहों से करीब 500 मीटर दूर बनाए जाएंगे। निर्माण के दौरान स्थान की कमी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार इससे यात्रियों को असुविधा नहीं होगी, साथ ही पहुँच मार्ग व्यवस्थित किए जाएंगे।

चारबाग से बसंतकुंज तक 11.16 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर कुल 12 स्टेशन बनेंगे, जिनमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड होंगे। परियोजना पर लगभग 5800 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे पांच वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। नव वर्ष से कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। बसंतकुंज में 40 एकड़ भूमि पर सबसे पहले डिपो का निर्माण किया जाएगा, इसके बाद एलिवेटेड और अंत में भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे। विदेशी निवेश और टेंडर प्रक्रियाओं पर भी काम आगे बढ़ चुका है।

इन स्टेशनों का होगा निर्माण

चारबाग, गौतमबुद्धनगर, अमीनाबाद, पांडेगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक (सभी भूमिगत), जबकि ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और बसंतकुंज (एलिवेटेड) स्टेशन बनाए जाएंगे। चारबाग क्षेत्र में बस अड्डे और भविष्य में होने वाले भूमिगत विकास कार्यों को देखते हुए स्टेशन का निर्माण स्थान आगे-पीछे किया जाएगा। यही व्यवस्था मेडिकल कॉलेज और चौक चौराहे पर भी लागू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *