लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी 22 अगस्त से, 555 पदकों के लिए लगेगा जमघट

Anoop

August 21, 2025

5वीं यूपी स्टेट अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप 22 अगस्त से

एसोसिएशन महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष रचना सिंह ने दी जानकारी

लखनऊ। यूपी के विभिन्न जिलों के 200 फिन स्वीमिंग खिलाड़ी लखनऊ में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में 315 पदकों के लिए मुकाबला करेंगे। चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन की ओर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में 22 से 24 अगस्त तक होगी। स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी की जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता भी होगी। जिसमें खिलाड़ी 240 पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे।

एसोसिएशन महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष रचना सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य चैंपियनशिप में सीनियर ए, जूनियर में ए से एफ तक और मास्टर्स श्रेणी में पुरुष व महिला वर्ग में मुकाबले होंगे। प्रेसवार्ता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा मिश्रा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश यादव, खेल प्रमोटर असित सिंह, जगत नारायण सिंह, सुशील कुमार, अतुल त्रिपाठी, राष्ट्रीय खिलाड़ी रामदेव यादव, संजय सिंह, प्रतीक सिंह, हरीश गुप्ता, कुंवर धनंजय सिंह, कुंवर भानू प्रताप सिंह व अन्य मौजूद थे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी 105 स्वर्ण, 105 रजत व 105 कांस्य सहित 315 पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने  बताया कि राज्य चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी पांचवीं  राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम का चयन होगा।

जिला तैराकी चैंपियनशिप में 240 पदकों के लिए होगा मुकाबला

स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी की जिला तैराकी चैंपियनशिप में 800 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला चैंपियनशिप में ग्रुप में 1 से 4 व मास्टर्स श्रेणी के साथ विशेष बच्चों के लिए भी स्पर्धाएं होंगी। इस चैंपियनशिप में 80 स्वर्ण, 80 रजत व 80 कांस्य सहित 240 पदकों के लिए मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप में स्पर्धाओं की शुरुआत 22 अगस्त को सुबह आठ बजे से होगी। औपचारिक उद्घाटन दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह  करेंगे। विशिष्ट अतिथि महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन डॉ. आनन्देश्वर पांडेय, निदेशक पेंशन रवीन्द्र कुमार, गोविन्द पांडेय व नीरज सिंह मौजूद रहेंगे।

पांचवीं यूपी राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप

सीनियर ए वर्ग में पुरुष व  महिला में 8-8 स्पर्धाएं, जूनियर ए, बी, सी, डी, ई, एफ में बालक व बालिका वर्ग में 7-7 स्पर्धाएं, मास्टर्स श्रेणी में पुरुष व महिला वर्ग में 4-4 स्पर्धाएं, पदकों की होड़ : 105 स्वर्ण, 105 रजत, 105 कांस्य होगी। वहीं जिला तैराकी चैंपियनशिप में ग्रुप 1, 2, 3, 4 में बालक व बालिका वर्ग की स्पर्धाएं, विशेष बच्चों व मास्टर्स श्रेणी में भी स्पर्धाएं, पदकों की होड़ : 80 स्वर्ण, 80 रजत, 80 कांस्य, इन दोनों चैंपियनशिप में 1000 खिलाड़ी 555 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *