लखनऊ में दिसंबर में होगी लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग, एलएसजेए ने बनाई रूपरेखा

Anoop

November 3, 2025

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) की एक बैठक हुई

एसबीआई लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग 2025 आगामी दिसंबर में होगी

लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) की ओर से लखनऊ के पत्रकारों की प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से एसबीआई लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग-2025 का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा।

इस बाबत लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) की हजरतगंज स्थित व्यंजन रेस्टोरेंट में हुई बैठक में फैसला लिया गया। लीग के आयोजन का निर्णय एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय, सचिव एसएम अरशद, आयोजन सचिव दिव्य नौंटियाल, संयोजक विक्रम श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी में बैठक में लिया गया।

बैठक में यह तय किया गया कि इस बार लीग का आयोजन 13 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा। एलएसजेए के संस्थापक सदस्य और टूर्नामेंट के आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि लीग के लिए 11 टीमों को आमंत्रण दिया गया है जिसमें से नौ टीमों को लीग में प्रवेश दिया जाएगा।

 इसके मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम व चौक स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि 17 दिसंबर को अवकाश रहेगा। एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि लीग में भाग लेने की इच्छुक  टीमें 7 नवंबर तक प्रवेश ले सकती है। उन्होंने बताया कि लीग का फाइनल 19 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर फ्लड लाइट की रोशनी में खेला जाएगा।

उन्होंने बताया कि लीग के लिए मेजबान एलएसजेए सहित हिंदुस्तान टाइम्स, दैनिक जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला, डीडी-एआईआर एकादश, इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश, मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश, उपजा (यूपी एसोसिएशन ऑफ जरनलिस्ट), यूपी प्रेस क्लब व कम्बाइंड मीडिया एकादश की टीमों को आमंत्रण दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *