लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना: दो सगी बहनों ने खाया जहर, इलाज के दौरान दोनों की मौत

Anoop

December 25, 2025

कुत्ते की लगातार बिगड़ती हालत से तनाव में थीं बहनें, परिवार में मचा कोहराम

अचानक बिगड़ी हालत, अस्पताल में तोड़ा दम, मृतकों की पहचान राधा और जिया के रूप में

लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां जलालपुर दौदाखेड़ा कॉलोनी में रहने वाली दो सगी बहनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गई। इस घटना से परिवार ही नहीं, पूरी कॉलोनी में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

बताया गया कि दोनों बहनों ने दोपहर के समय जहरीला पदार्थ खा लिया और इसके तुरंत बाद अपनी मां को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजन घबराए हुए उन्हें पास के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि वहां इलाज के दौरान देर रात दोनों बहनों की मौत हो गई।

पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि मृतक बहनों की पहचान राधा (25) और जिया उर्फ शानू (22) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों बहनें मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं थीं और बीते कुछ समय से अवसाद की स्थिति में थीं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में पाले गए कुत्ते की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी। इसी बात को लेकर दोनों बहनें काफी परेशान और तनाव में रहने लगी थीं। धीरे-धीरे यह चिंता उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगी और वे अधिक गुमसुम रहने लगी थीं।

पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई स्पष्ट हो सकेगी। परिवार में माता गुलाबा देवी, पिता कैलाश चौहान और एकलौता भाई नीरज हैं। एक साथ दो बेटियों की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। कॉलोनी के लोग भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *