लखनऊ कैंट में एनसीसी कैडेट्स के लिए स्कूबा डाइविंग कैंप का शुभारंभ

Anoop

August 19, 2025

उद्घाटन मेजर जनरल विक्रम कुमार, अपर महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय यूपी ने किया

कैप्टन मनोज पांडे स्विमिंग पूल, 11 जीआर, लखनऊ कैंट में 20 अगस्त तक लगेगा

लखनऊ। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ की ओर से एनसीसी कैडेट्स के लिए दो दिवसीय स्कूबा डाइविंग कैंप का शुभारंभ कैप्टन मनोज पांडे स्विमिंग पूल, 11 जीआर, लखनऊ कैंट में हुआ। यह कैंप 19 से 20 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा।

कैंप का उद्घाटन मेजर जनरल विक्रम कुमार, अपर महानिदेशक, एन.सी.सी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) ने किया गया। आयोजन का संचालन 3 यूपी नेवल यूनिट एन.सी.सी, कमांडर गौरव शुक्ला के नेतृत्व में किया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को साहसिक गतिविधियों का अनुभव, जल के प्रति आत्मविश्वास, अनुशासन तथा जीवनोपयोगी कौशल प्रदान करना है। इसमें लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 100 एन.सी.सी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

कैडेट्स को प्रशिक्षण के दौरान दो प्रकार के संपीड़ित वायु आधारित अंडरवाटर ब्रीदिंग उपकरणों के प्रयोग तथा स्नॉर्कलिंग तकनीक की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण का संचालन भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर सुमित घोष, उपाध्यक्ष – एस.डी.एफ.आई एवं राजीव सरदाना, अर्चना सरदाना तथा उनकी विशेषज्ञ टीम के मार्गदर्शन में हो रहा है। कैंप कैडेट्स में अत्यधिक उत्साह का संचार कर रहा है। उन्हें साहसिक खेलों, नेतृत्व एवं चरित्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *