योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
बैडमिंटन चैंपियनशिप बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमती नगर में हो रही आयोजित
लखनऊ। लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा व स्नेहा सिंह ने डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित करते हुए एकल मुकाबलों में मेजबान की चुनौती कायम रखी। क्वार्टर फाइनल में पुरुष एकल में सिद्धार्थ मिश्रा ने वरीय खिलाड़ी लखीमपुर के सिद्धांत सालार को 21-16, 21-18 से पराजित किया।
वहीं महिला एकल में स्नेहा सिंह ने दूसरी वरीय एनईआर की शिवांगी सिंह को कड़े मुकाबले में 21-10, 14-21, 21-12 से हराकर सबको चौका दिया जबकि यूपी बैडमिंटन अकादमी की अमोलिका सिंह ने हापुड़ की काजल पंवार को 21-16, 21-19 से हराकर अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमती नगर में आयोजित पांच लाख रुपए की ईनामी राशि वाली चैंपियनशिप में मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में यूपी बैडमिंटन अकादमी के कुंवर शिवांग व सुजाता सिंह ने शीर्ष वरीय प्रदीप चौधरी व स्नेहा सिंह (अलीगढ़/लखनऊ) को 21-15, 21-17 से और दक्ष गौतम व सोनाली सिंह (आगरा/ यूपी बैडमिंटन अकादमी) ने दूसरी वरीय अंश गौड़ व सिमरन चौधरी (मुरादाबाद/यूपी पुलिस) को 21-14, 21-11 से हराकर उलटफेर भरी जीत दर्ज की। महिला युगल क्वार्टर फाइनल में रमा सिंह व सोनाली सिंह (अलीगढ़/ यूपी बैडमिंटन अकादमी) ने अनुपमा व श्वेता राज (बांदा/बाराबंकी) को 21-12, 21-9 से हराया।
चैंपियनशिप का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 26 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति श्रीमती अलका दास एवं बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास होंगे। चैंपियनशिप की पांच लाख रुपए की प्राइजमनी हर साल की तरह बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति श्रीमती अलका दास द्वारा प्रदान की जायेगी।

