प्रदेश स्तरीय सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पहले दिन कई जिलों के मुक्केबाजों का दबदबाकेडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग हॉल में शुरू हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन
लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर यूपी खेल निदेशालय और यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले दिन लखनऊ के पीयूष पटेल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। उनके अलावा प्रयागराज के अंकित पाल व शिवम कुमार, वाराणसी के ऋषि सिंह, विनय विश्वकर्मा, संजीव और फैज ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता में मजबूत शुरुआत की।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग हॉल में शुरू हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ध्रुवकांत ठाकुर (आईपीएस), महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने किया। इस अवसर पर यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार, जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार गौड़, सहायक प्रशिक्षक निशित दीक्षित, बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के सचिव सहदेव, अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, तीरंदाजी प्रशिक्षक विकास पाण्डेय तथा मुक्केबाजी प्रशिक्षक कृपा शंकर सहित अन्य खेल अधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
पहले दिन के मुकाबलों में प्रयागराज के अंकित पाल ने कानपुर के सौरभ सिंह को पराजित किया, जबकि लखनऊ के पीयूष पटेल ने देवीपाटन के सोमयुग कश्यप को हराकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। विभिन्न भार वर्गों में मेरठ के अंकित चौहान, पीयूष तोमर और विजय सिंह, वाराणसी के ऋषि सिंह, विनय विश्वकर्मा, संजीव और फैज, झांसी के समीर, आगरा के मुकेश और करण, बरेली के हिमांशु पाठक और दीपक कुमार, मिर्जापुर मंडल के अजीत पाण्डेय, मेरठ हॉस्टल के प्रकाश यादव तथा प्रयागराज के शिवम कुमार ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। प्रतियोगिता के पहले दिन मुक्केबाजों के जोशीले प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित किया और आगामी मुकाबलों के लिए उत्साह का माहौल बना दिया।

