लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से दुधवा नेशनल पार्क तक एसी बस सेवा चार नवंबर से: दयाशंकर सिंह

Anoop

November 3, 2025

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 15 दिनों के लिए वातानुकूलित बस सेवा चार नवम्बर से

परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बाईपास बस सेवा संचालन के दिए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के प्रस्ताव पर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कैसरबाग बस स्टेशन (लखनऊ) से दुधवा नेशनल पार्क तक वातानुकूलित 2X2 बाईपास बस सेवा संचालित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। यह सेवा 4 नवम्बर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 15 दिनों के लिए प्रारंभ की जा रही है।

पर्यटन मंत्री के सुझाव एवं परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार, अपर मुख्य सचिव परिवहन/अध्यक्ष परिवहन निगम आईएएस अर्चना अग्रवाल  एवं प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम आईएएस प्रभु एन. सिंह के मार्गदर्शन में अवध डिपो से यह नई वातानुकूलित बस सेवा प्रारंभ की जा रही है। यह बस सेवा कैसरबाग बस स्टेशन, लखनऊ से सुबह 8 बजे रवाना होकर सीतापुर बाईपास, लखीमपुर बाईपास होते हुए दुधवा नेशनल पार्क दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी।

वापसी में बस दुधवा नेशनल पार्क से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर लखीमपुर बाईपास, सीतापुर बाईपास से होते हुए रात 8 बजे लखनऊ कैसरबाग बस स्टेशन पहुंचेगी। इस सेवा के माध्यम से लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क जाने वाले आम नागरिकों एवं पर्यटकों को एक सुखद, सुरक्षित एवं आरामदायक वातानुकूलित परिवहन सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।

सेवा विवरण: मार्ग दूरी: 227 किमी होगा

सेवा विवरण: मार्ग दूरी: 227 किमी होगा। सेवा प्रकार: वातानुकूलित 2X2 बाईपास बस होगी। किराया: ₹487/- (रुपये चार सौ सत्तासी मात्र) होगा। यह पायलट प्रोजेक्ट प्रदेश के पर्यटन स्थलों को राजधानी लखनऊ से बेहतर जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सफल संचालन के उपरांत इस सेवा को नियमित रूप से संचालित किए जाने पर विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *