लखनऊ के अंकित बने उत्तर प्रदेश पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम के कप्तान

Anoop

December 12, 2025

54वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में करेंगे प्रतिभाग

प्रतियोगिता 15 से 20 दिसंबर  तक पश्चिम बंगाल के चिनसुरा (हुगली) में

लखनऊ।  आगामी 54वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए लखनऊ के अंकित को उत्तर प्रदेश की पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम की घोषणा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल विभाग के आयोजित प्रशिक्षण शिविर के बाद की हुई।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते हुए टीम को चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 15 से 20 दिसंबर 2025 तक पश्चिम बंगाल के चिनसुरा (हुगली) में आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश की टीम शनिवार को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी।

उत्तर प्रदेश की चयनित पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम:

  • जय सिंह (अयोध्या), अमित, विक्रांत, शाहरुख, प्रदीप, निहाल, अमन, शुभम सरोज, मनकेश (यूपी पुलिस)। गोपाल, भारत (बस्ती), अंकित (कप्तान-लखनऊ), शुभम सिंह, अभिनाश, रोहन (लखनऊ), रजनीश यादव, अनीश यादव (वाराणसी), मानवेंद्र यादव (गोरखपुर),कोच: मो. तौहीद और आदित्य, मैनेजर: मनोज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *