बैडमिंटन और वॉलीबॉल में स्कूलों ने दिखाया दम, कई नए सितारे बने विजेता
खो-खो व कबड्डी में छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, टीम भावना-अनुशासन बना आकर्षण
लखनऊ । प्रगतिशील भारत फाउंडेशन द्वारा आयोजित लक्ष्मणपुरी क्रीड़ोत्सव (लखनऊ स्कूल गेम्स) के तीसरे दिन का सफल समापन उत्साह, जोश और शानदार खेल प्रदर्शन के साथ हुआ। पूरे दिन बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी की प्रतियोगिताओं ने खेल भावना, अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।
बैडमिंटन टीम स्पर्धाओं में अंडर-14 बालिका वर्ग का खिताब मॉडर्न एकेडमी ने जीता, जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग में गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, नरही विजेता रही। अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल ने कर्नल एस.एन. मिश्रा ओबीई मेमोरियल स्कूल को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अंडर-14 बालक वर्ग में द मिलेनियम स्कूल के सक्षम वर्मा ने स्वर्ण, जस्सिन आनंद ने रजत और वनीज ने कांस्य पदक जीता। अंडर-17 बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रगेश सिंह ने स्वर्ण, अनुज कुशवाहा ने रजत और शिवांश बरणवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में द मिलेनियम स्कूल के परीनीत स्वर्ण पदक विजेता रहे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर-डी, कानपुर रोड ने अंडर-14 व अंडर-17 बालक वर्ग में दोहरे खिताब जीतकर अपना प्रभुत्व स्थापित किया। अंडर-19 बालक वर्ग में लखनऊ पब्लिक स्कूल, साउथ सिटी विजेता रहा। वहीं अंडर-14 व अंडर-17 बालिका वर्ग में गांधी कॉलेज ई कॉलेज ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि सेंट जोसेफ स्कूल, राजाजीपुरम ने अंडर-19 बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

खो-खो और कबड्डी की रोमांचक स्पर्धाओं ने तीसरे दिन के मुकाबलों को और भी यादगार बना दिया। कबड्डी की अंडर-17 व अंडर-19 बालिका वर्ग में लखनऊ पब्लिक कॉलेज, ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं सेंट जोसेफ स्कूल, सीटापुर रोड तथा सेंट जोसेफ स्कूल, राजाजीपुरम ने खो-खो और कबड्डी की विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

