रिंकू सिंह के शानदार शतक की बदौलत मेरठ मेवरिक्स 6 विकेट से जीता

Anoop

August 22, 2025

रिंकू सिंह ने 48 गेंद में 7 चौकों, 8 छक्कों की मदद से 108 रन की नॉट आउट पारी खेली

इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम के सदस्य की बेहतरीन बल्लेबाजी ने दिखाया कमाल

लखनऊ। गोरखपुर लॉयन्स के गेंदबाजों की मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह के खिलाफ शतक जड़कर टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। यूपी T-20 लीग के दूसरे मुकाबले में गुरूवार की रात कड़ा मुकाबला हुआ। इकाना स्टेडियम में  भारतीय टीम के सदस्य रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर प्रतिद्वंदियों को चुनौती दी। पहले गोरखपुर ने बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। 167 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की टीम को शुरुआत में ही झटके लगे। कप्तान रिंकू सिंह ने नाबाद बल्लेबाजी कर शानदार शतक मारे और छह विकेट से जीत दिलाई।

बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर लायंस ने धीमी शुरुआत की। ओपनिंग बल्लेबाज विशाल चौधरी दो गेंद पर ही आउट हो गए। ध्रुव जुरेल ने 32 गेंद का सामना कर छह चौकों की बदौलत 38 रन बनाए। उनको जीशान अंसारी ने कप्तान रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट किया। यश गर्ग ने तीन चौके व एक छक्के की बदौलत 16 गेंद में 23 रन बनाए। तय 20 ओवर में गोरखपुर ने 9 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाया। मेरठ मेरविक्स से सुनील चौधरी ने बढ़िया गेंदबाजी की। सुनील ने चार ओवर में तीन विकेट लिए, विजय कुमार ने चार ओवर में 37 देकर तीन विकेट और जीशान अंसारी ने चार ओवर में 29 रन देखकर दो विकेट लिए।

जवाब में बल्लेबाजी करने पिच पर उतरी मेरठ टीम का आगाज खराब रहा। दुबे 14 गेंद में 11 रन बनाकर और सात्विक चितारा 10 गेंद में 10 रन बना कर पवेलियन लौटे। बल्लेबाजी करने आए शर्मा मात्र पांच रन पर तो माधव कौशिक सात रन पर आउट हुए। चार विकेट गिरने के बाद रिंकू सिंह व एस सिंह ने मुकाबला लिया। रिंकू सिंह ने 48 गेंद में 7 चौकों व आठ छक्कों की मदद से 108 रन की उम्दा नॉट आउट पारी खेली। एस सिंह ने एक चौके की बदौलत 22 गेंद में 22 रन बनाए।  मेरठ ने गोरखपुर को 18.5 ओवर में चार विकेट पर 168 रन बनाकर पराजित किया। मेरठ की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत दर्ज करते हुए  रिंकू सिंह ने टीम को 38 रन पर 4 विकेट के स्कोर से जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *