रक्षाबंधन पर दिखना है ब्यूटीफुल तो इन 7 डिजाइन के कुर्ते पहनकर हो जाएं रेडी

Anoop

July 30, 2025

रक्षाबंधन पर रेडी होने के लिए ब्यूटीफुल से लुक की तलाश में हैं तो इन 7 स्पेशल अट्रैक्टिव डिजाइन के सूट सेट सिलवा लें। सिबलिंग्स के बीच बस आपकी ही तारीफें होंगी।

राखी स्पेशल सूट डिजाइन

रक्षाबंधन का त्योहार हो और बहन सजधज कर रेडी ना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता। भाई की कलाई में राखी बांधने का उत्साह बहनों को सबसे ज्यादा होता है। इस प्यारे से भाई-बहनों के त्योहार पर रेडी होकर बिल्कुल अलग और स्पेशल दिखना चाहती हैं। तो इन ब्यूटीफुल 7 डिजाइन के सूट और कुर्ती डिजाइन को जरूर सेव करें। जिसे सिलवाकर पहन लिया तो भाई तारीफ जरूर कर देगा।

2/8

कॉलर विद अंगरखा

सिंपल सूट पहनना चाहती हैं तो पैंट के साथ कॉलर नेकलाइन के साथ अंगरखा डिजाइन का कुर्ता स्टिच करवा लें। ये ब्यूटीफुल दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

3/8

शार्ट फ्लावर कट हेमलाइन कुर्ता

शार्ट लूज फिटेड ए लाइन कुर्ता विद फुल स्लीव डिजाइन जिसमे एस्केलोप कट लैस को स्टिच करवाया गया हो। साथ में सलवार स्टाइल पायजामा ब्यूटीफुल दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

4/8

लूज फिटिंग अनारकली कुर्ता

नी लेंथ शार्ट डिजाइन के लूज फिटिंग वाले अनारकली कुर्ते के साथ पटियाला सलवार का लुक बिल्कुल यूनिक दिखेगा और आपको हटके दिखाएगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/8

लांग अनारकली विद एस्केलोप पैंट

लांग अनारकली जिसकी वी नेकलाइन और हाफ स्लीव हो और साथ ही पैंट के हेमलाइन पर एस्केलोप कट स्टिच करवाया गया हो। ये बिल्कुल यूनिक लुक देगा और ब्यूटीफुल दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

6/8

ब्यूटीफुल यूनिक डिजाइन कुर्ता

ब्यूटीफुल से रफल, फ्रिल और ढेर सारी प्लीट्स डले इस एस्मेट्रिक हेमलाइन वाले कुर्ते को स्टिच करवा लें। साथ ही स्ट्रेट पलाजो काफी ब्यूटीफुल और एलिगेंट लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

7/8

फ्रंट स्लिट विद एस्मेट्रिक हेमलाइन

फ्रंट से स्लिट के साथ ही एस्मेट्रिक हेमलाइन डिजाइन के कुर्ते जिनके साथ पैंट की डिजाइन भी थोड़ी अलग स्टिच करवाई जाए और साथ ही कलरफुल दुपट्टा पूरे लुक को स्पेशल बना देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

8/8

शर्ट विद धोती पैंट

शर्ट स्टाइल कुर्ते के साथ धोती स्टाइल पैंट को स्टिच करवाएं। ये लुक यूनिक और यंग एज गर्ल पर ब्यूटीफुल दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *