योनेक्स सनराईज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 का आगाज

Anoop

October 25, 2025

प्रतियोगिता लखनऊ के बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी विपिन खण्ड, गोमती नगर में शुरू हुई

24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं

लखनऊ। 24 अक्टूबर से आरम्भ हुई योनेक्स सनराईज डा. अखिलेश दास गुप्ता यू.पी. स्टेट सीनियर चैम्पियनशिप 2025 को शुभारम्भ सुहास एल. वाई. (आई.ए.एस) एवं डॉ. आर.पी. सिंह (खेल निदेशक), उत्तर प्रदेश सरकार ने किया।  उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से पहचान प्राप्त किया एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को विजेता होने की शुभकामनाएं दीं। यह प्रतियोगिता लखनऊ के बी.बी.डी. यू.पी. बैडमिंटन अकादमी विपिन खण्ड, गोमती नगर में 24 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है, इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में डॉ. सुधर्मा सिंह सचिव, उ0प्र0 बैडमिंटन संघ एवं  श्री अरुण कक्कड़, उपाध्यक्ष उप्र बैडमिंटन संघ एवं आनंद खरे कोषाध्यक्ष, उप्र बैडमिंटन संघ एवं रविन्द्र चौहान, रेफरी उप्र बैडमिंटन संघ एवं अनिल ध्यानी, सचिव लखनऊ बैडमिंटन संघ एवं अन्य लोग मौजूद थे।

पहले दिन के रोमांचक मुकाबले

प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल वर्गों में कई शानदार मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया।

·         नीतीश ठाकुर ने पुरुष एकल में लखीमपुर के क्षितिज बाजपेई को 30–15 से हराकर विजयी शुरुआत की।

·         पुरुष युगल में हरशित चौधरी / नीतीश ठाकुर की जोड़ी ने आगरा के आनंदा सीणु / सौरभ वर्मा को 30–28 से मात दी।

·         अशिफ कमाल / कुमार यश की जोड़ी ने गाज़ियाबाद की टीम को 30–20 से हराया।

·         मिश्रित युगल में कुमार यश / अमोलिका सिंह ने उत्कर्ष और उन्नति सिन्हा को 30–17 से पराजित किया।

·         महिला एकल वर्ग में अमोलिका सिंह ने वरीय खिलाड़ी राधा ठाकुर (5/8) को 30–7 से हराया, जबकि स्नेहा सिंह ने स्वाति (गाज़ियाबाद) को 30–7 से परास्त किया।

इन परिणामों के दम पर लखनऊ की बैडमिंटन अकादमियों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के पहले ही दिन अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

पुरुष एकल वर्ग – संघर्ष और कौशल की परीक्षा

पुरुष एकल वर्ग में कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। नोएडा के आदित्य वर्मा, लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा, गोरखपुर के हुसैन अंसारी, तथा U.P. पुलिस के निपुण त्यागी और जुनैद अंसारी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। वरिष्ठ खिलाड़ी नीर नेहवाल (नोएडा) ने जबरदस्त संघर्ष में नीतीश ठाकुर को 30–28 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

महिला एकल – नई प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन

महिला वर्ग में युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान खींचा।
दीव्यांशी गौतम (आगरा), आराध्या कुशवाहा (अलीगढ़), काजल पंवार (हापुड़), तनीष्का अरोरा (वाराणसी), स्नेहा सिंह और अमोलिका सिंह ने बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। इन खिलाड़ियों ने कोर्ट पर उत्कृष्ट फुटवर्क, तेज़ रिफ्लेक्स और रणनीतिक शॉट्स से दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त की।

युगल वर्ग – टीम भावना और तालमेल का प्रदर्शन

युगल वर्ग के मैचों में खिलाड़ियों की तालमेल और टीम भावना देखने योग्य रही।
पुरुष युगल में हरशित चौधरी / नीतीश ठाकुर और अशिफ कमाल / कुमार यश की जोड़ियों ने शानदार समन्वय के साथ जीत हासिल की।
मिश्रित युगल में कुमार यश / अमोलिका सिंह की जोड़ी ने अपनी सटीक सर्विस और स्मैश से दर्शकों को प्रभावित किया।

प्रतियोगिता बनी युवा प्रतिभाओं का मंच

दिनभर चले मुकाबलों ने यह साबित किया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई नई प्रतिभाएँ बैडमिंटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
खिलाड़ियों की मेहनत, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और अकादमियों के सहयोग से उत्तर प्रदेश में बैडमिंटन का स्तर निरंतर ऊँचाइयाँ छू रहा है।
यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेगी, बल्कि राज्य में बैडमिंटन की नई दिशा तय करने में भी सहायक होगी।

अगले दौर के मुकाबले

प्रतियोगिता के अगले दौर के प्री-क्वार्टर एवं क्वार्टर के मुकाबले शनिवार,  25 अक्टूबर को खेले जाएंगे।
इसमें राज्य के प्रमुख खिलाड़ी और वरीय व सीडेड खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए भिड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *