इकाना स्टेडियम में रविवार को यूपी T-20 लीग का शानदार आगाज
उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचा दी
लखनऊ। जानीमानी गायिका सुनिधि चौहान ने देसी गर्ल… और मतलबी… जैसे चर्चित गानों से दिल जीत लिया। दिशा पाटनी ने अपने डांस से खूब प्रभावित किया। तमन्ना भाटिया ने यूपी मैं आई हूं बिहार लूटने… और स्त्री 2 के गानों पर डांस किया, तो तालियां गूंज उठीं। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम सुंदरी जैसे गानों पर डांस कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जबरदस्त रंग जमाये। शानदार लाइट शो व आतिशबाजी से उद्घाटन समारोह यादगार बन गया ।
समारोह में यूपी T-20 लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ल ने टीम कप्तानों के साथ टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। राजीव शुक्ल ने कहा कि यूपी T-20 लीग न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए पर्व है, यह राज्य की युवा प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच भी है। आगे समय में यहां से कई नए सितारे भारतीय क्रिकेट को रोशन करेंगे। चेयरमैन डीएस चौहान ने बताया कि इस बार तकनीक में भी सुधार किया गया है, जिससे फैंस टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से मैच देख सकेंगे।
डीएस चौहान ने कहा कि यूपी T20 लीग में इस बार कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें लखनऊ फॉल्कंस, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास जैसी 6 टीमें खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी। खास बात यह है कि दूसरे मैच से दर्शकों के लिए इंट्री एकदम निशुल्क होगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी इस शानदार लीग का मज़ा उठा सकें। UP T-20 गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने कहा कि पिछले सीजन के शानदार नतीजों ने लीग को नई पहचान दी। पिछले साल 13 खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर लीग को कामयाब बनाया था। तीसरे सीजन में दर्शकों को और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।


