यूपी T-20 लीग का तीसरा सीजन आज से, छह टीमों के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 34 मैचों का मुकाबला

Anoop

August 17, 2025

यूपीसीए का यूपी T-20 लीग का तीसरा सीजन का 17 अगस्त से आगाज

इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी  मुकाबले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए)  का यूपी T-20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। पहले से ज्यादा रोमांचकारी मुकाबलों का क्रिकेटप्रेमी उठाएंगे आनंद। लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी  मुकाबले। इस टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ी अपनी ताकत दिखाएंगे, वहीं नए खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का शानदार अवसर मिलेगा। मानसून के चलते मैचों का शेड्यूल प्रभावित होने की आशंका है। उद्घाटन मुकाबले और फाइनल मैच छोड़कर हर दिन दो मैच होंगे। टूर्नामेंट में लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी और नोएडा की टीम खेलेगी। कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से 30 लीग मैच है. तीन मैच क्वालीफायर के होंगे व एक मैच फाइनल होगा। टूर्नामेंट के पिछले सीजन में मेरठ की टीम चैंपियन बनी, रोमांचक मुकाबले में मेरठ ने कानपुर को पराजित किया था।

टूर्नामेंट की बीसीसीआई कड़ी निगरानी, होंगे रोमांचक मुकाबले

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग जैसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए व्यापक तैयारियां हैं। बीसीसीआई की विशेष टीम इस टूर्नामेंट के लिए मौजूद रहेगी। यूपीसीए ने इस टूर्नामेंट के लिए भारी-भरकम बजट रखा है. उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारों की भी चमक देखने को मिलेगी, जिसका सीधा प्रसारण भी होगा। पूरे टूर्नामेंट के लिए लाइव प्रसारण के बंदोबस्त किए गए हैं। यूपी T20 लीग के अध्यक्ष डीके ठाकुर ने शनिवार को बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. बीसीसीआई ने एक स्पेशल टीम फिक्सिंग व भ्रष्टाचार जैसी शिकायतों पर निगरानी के लिए टीम मौजूद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *