के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में पदक विजेता भारोत्तोलकों का हुआ भव्य स्वागत
सचिव रंजीत सिंह और उपक्रीड़ा अधिकारी अरविंद कुशवाहा ने विजेताओं को किया सम्मानित
लखनऊ। राजधानी के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम स्थित वेटलिफ्टिंग हॉल में आज एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य भारोत्तोलन चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मोदीनगर, गाजियाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों और उनके कोच का स्वागत जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव श्री रंजीत सिंह ने किया। उन्होंने सभी विजेताओं को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
इस चैंपियनशिप में तनिष्का कनौजिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि कल्पना यादव ने एक रजत पदक जीता। वहीं पदक तालिका में नेहा सिंह चौहान ने दो कांस्य, सुनीता वर्मा ने तीन कांस्य और राजनंदनी सिंह ने एक कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच और उपक्रीड़ा अधिकारी श्री अरविन्द सिंह कुशवाहा को भी सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में कोच और खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से चैंपियनशिप की ट्राफियां जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव को सादर समर्पित कीं। इस अवसर पर खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके परिश्रम की सराहना की।

