- इटावा सबसे ठंडा, कानपुर और कुशीनगर में धूप और दृश्यता में सुधार; तापमान अगले 2–3 दिनों में 2 डिग्री बढ़ सकता है
- 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक तटीय इलाकों में भारी बारिश का खतरा, लोगों से सतर्क रहने की अपील
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से हवा का रूख बदलने और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिन में धूप के साथ तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई। इटावा न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज करके सबसे ठंडा रहा, जबकि कानपुर में 7.4 डिग्री और कुशीनगर में दृश्यता 300 मीटर थी। अगले 2–3 दिनों में तापमान में लगभग 2 डिग्री वृद्धि की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान भारत की ओर बढ़ रहा है। यह तमिलनाडु के उत्तरी तट, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट से टकराने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और निवासियों से सतर्क रहने व खुले में न निकलने की अपील की गई है।

