यूपी में थमी मानूसन की रफ्तार, आगे तीन दिन कहीं बारिश नहीं

Byanoopnbt@gmail.com

July 21, 2025

यूपी में मानसून की गति हुई रफ्तार धीमी

सोमवार लखनऊ आसपास धूप ने किया परेशान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों में तराई और दक्षिणी हिस्से में बारिश के बाद एक बार फिर से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी है। बीते दो दिनों में पूर्वांचल में बादलों की आवाजाही तो रही, लेकिन कहीं-कहीं मामूली फुहारों के अलावा लोग अच्छी बारिश का इंतजार ही करते रहे। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। सोमवार से अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के लोगों को छिटपुट बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। 25 जुलाई के बाद फिर से मानसून की सक्रियता देखने को मिल सकती है। सोमवार को वाराणसी, बस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर आदि हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिली।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय न होने की वजह से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना न के बराबर है। हालांकि मंगलवार को यूपी के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। 25 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दाब का क्षेत्र बनने से प्रदेश के मानसून में दोबारा सक्रियता नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *