यूपी के हर जिले में बनेंगे ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंडस्ट्रियल जोन’, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण और काम
‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर विकसित होंगे औद्योगिक हब, कौशल विकास और उद्यमिता पर जोर
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को निवेश के साथ-साथ स्थायी रोजगार और उद्यमिता का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एण्ड इण्डस्ट्रियल जोन’ की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रदेश को केवल निवेश का गंतव्य मात्र न रखकर इसे युवाओं के कौशल विकास और स्वरोजगार का आधार बनाया जाए। इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में न्यूनतम 50 एकड़ या उससे अधिक क्षेत्रफल में इंडस्ट्रियल जोन विकसित किए जाएंगे। इन जोन्स की सबसे खास बात इनका ‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल होगा, जिससे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) को तुरंत संचालन की सुविधा मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ये जोन एक इण्टीग्रेटेड ईको-सिस्टम के रूप में कार्य करेंगे, जहाँ उद्योग, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। हर ज़ोन में एक आधुनिक ‘जी-3’ (G+3) भवन निर्मित किया जाएगा, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल रोजगार एवं कौशल विकास केंद्र संचालित होगा। इस केंद्र के भीतर ओ.डी.ओ.पी. (ODOP) उत्पादों के लिए डिस्प्ले जोन, ट्रेनिंग हॉल, जिला उद्योग केंद्र, बैंक और कॉमन सर्विस सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों में इसके लिए भूमि चिन्हित करने के आदेश देते हुए कहा कि इसे कौशल विकास मिशन और स्वरोजगार योजनाओं के साथ अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए, ताकि उत्तर प्रदेश को रोजगार-आधारित विकास मॉडल के रूप में देश में एक मिसाल बनाया जा सके।

