बाराबंकी के विप्रज निगम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उतरेंगे मैदान में
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में वनडे सीरीज में भारत ए टीम से खेलेंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के विप्रज निगम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाली वनडे सीरीज में भारत ए टीम से खेलेंगे। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सधी हुई गेंदबाजी का इनाम 21 साल के युवा खिलाड़ी को भारतीय टीम में चयन के रूप में मिला है। वह भारत की ए टीम में यूपी के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
भारत.ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में 30 सितंबरए तीन अक्तूबर और पांच अक्तूबर को एकदिवसीय मुकाबले होंगे। विप्रज ने लखनऊ के मैदानों पर अपना खेल आजमाया है। उन्होंने पहले यूपी की अंडर.19 और फिर अंडर.23 टीम में जगह बनाई। बीते दो साल में लगातार बेहतर प्रदर्शन के दम पर विप्रज ने भारत की ए टीम में अपनी जगह बनाई। गत वर्ष यूपी टी.20 लीग में लखनऊ फॉल्कंस के लिए 20 विकेट चटकाकर सुर्खियों में आए विप्रज ने अभी तक तीन रणजी मुकाबले खेले हैं। इन प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन की बदौलत विप्रज को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जगह बनाई।
आईपीएल ऑक्शन में 50 लाख रुपये में बिके इस गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 14 मैच खेलकर 13 विकेट अपनी झोली में डाले। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हुए अपने पहले मुकाबले में महज 15 गेंदों पर 39 रन ठोककर अपनी बल्लेबाजी स्किल से भी सबको प्रभावित किया।