यूपी: अखिलेश यादव ने एसआईआर को बताया चुनावी घपला, बीजेपी-संयुक्त दलों से जोड़कर आरोप

Anoop

November 28, 2025

 “वोटर लिस्ट से नाम काटने की साजिश” — अखिलेश

लखनऊ। प्रदेश में चल रही Special Intensive Revision (एसआईआर) प्रक्रिया पर शुक्रवार को तीखा प्रहार करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनावी घपला है। उन्होंने सभी विपक्षी दलों तथा बीजेपी के सहयोगी दलों से अपील की है कि वे “सारे काम छोड़कर पहले एसआईआर की घपलेबाज़ी को रोकें”। उनका आरोप है कि इस प्रक्रिया के जरिए मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं, जिससे लोकतंत्र और उनकी ज़मीन-जायदाद, राशन, आरक्षण समेत तमाम अधिकार प्रभावित होंगे।

एसआईआर में अनियमितताओं और धांधली का डर — कांग्रेस समेत विपक्ष नाराज़

अखिलेश ने धांधली के दावे के तहत कहा कि कई जिलों में मतदाता गणना प्रपत्र जानबूझकर “थर्ड ऑप्शन” में सब्मिट कराया जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि 9 दिसंबर को ड्राफ्ट रोल होने पर करोड़ों मतदाताओं को नोटिस भेजकर उनका नाम हटाया जा सकता है। उन्होंने मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि को कम-से-कम 3 महीने आगे बढ़ाने की मांग की है। वहीं, विपक्षी दलों ने कहा है कि एसआईआर को लेकर चल रही “नाम कटान की साजिश” से निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *