म्यूज़िकल चेयर गेम्स में भाग लेकर शिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह

Anoop

September 6, 2025

गोमती नगर विराट खंड के महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में मना भव्य शिक्षक दिवस

बच्चों की फरमाइश पर अनेक मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेकर बढ़ाया उत्साह

लखनऊ। शिक्षक दिवस पर शहर के विभिन्न स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालयों में अनेक कार्यक्रम हुए। गोमती नगर विराट खंड के महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस भव्य रूप में मनाया गया। शिक्षकों ने बच्चों की फरमाइश पर अनेक मनोरंजनात्क कार्यक्रमों में उनके साथ भाग लेकर उत्साह बढ़ाया। वहीं बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति उद्गार व्यक्त किया।

महाराजा अग्रसेन स्कूल गोमती नगर के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,  मैनेजर राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. नीरा इमानुएल व उप-प्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में शिक्षक दिवस के विधिवत आयोजन में खूब उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर शिक्षकों के विविध मनोरंजक कार्यक्रम एवं खेलों में शिक्षकों की भागीदारी रही। शिक्षकों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में रैपिड फायर राउंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें शिक्षकों से रोचक प्रश्न पूछकर उनका भरपूर मनोरंजन किया गया।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार भेंट किए गए। विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने भी शिक्षकों के साथ म्यूज़िकल चेयर गेम्स में भाग लेकर सभी का दिल जीत लिया। पूरा वातावरण हंसी, खुशी और उत्साह से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और यह दिन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया। मुख्य रूप से निलेश टाटा (शिक्षा मंत्री), रीता मित्तल समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *