प्रेमी युगल की गलती, परिवार ने किया बेरहमी से कत्ल
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार, गांव में तैनात बल
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव गढ़िया सुहागपुर में प्रेमी युगल दीपक और शिवानी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। बताया गया कि दोनों ने लगभग एक माह पहले प्रयागराज के मंदिर में विवाह किया था, जिसे घरवालों से छुपाया गया। विवाह की जानकारी मिलने पर शिवानी के पिता ने उसे रिश्तेदारी में भेज दिया था। रविवार की रात दीपक जब शिवानी से मिलने घर आया, तो परिवार के सदस्यों ने आवेश में आकर दोनों पर हमला कर दिया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक दीपक (23) नोएडा में नौकरी करता था और लगभग एक वर्ष से शिवानी (21) के साथ प्रेम संबंध में था। दोनों ने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट को सुरक्षा के दृष्टिगत पत्र भी भेजा था। हालांकि, घर लौटने के बाद विवाद बढ़ गया और रविवार की देर शाम परिजन ने दीपक और शिवानी को पीटा, ईंट-पत्थर मारा और खुरपी से गला रेतकर हत्या कर दी।
घटना के बाद मृतक के पिता ने युवती के पिता समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तीन आरोपियों—अशोक कुमार, बिटौला देवी और शिल्पी—को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

