मेरठ नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा, पार्षदों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, नगरायुक्त ने छोड़ा सदन

Anoop

August 23, 2025

मेरठ नगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर पार्षदों ने सदन में किया हंगामा

नगर निगम कर्मी और पार्षदों ने एक-दूसरे के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

मेरठ। नगर निगम की बोर्ड बैठक में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बवाल खड़ा हो गया। पार्षदों ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार के खिलाफ जमर नारेबाजी की। इसके बाद आयुक्त अधिकारियों के साथ सदन को छोड़कर चले गए। मेयर हरिकांत अहलूवालिया अकेले सदन में बैठे रहे।मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक शुक्रवार को खूब हंगामा हुआ। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की। पार्षद पवन चौधरी व संजय सैनी ने स्ट्रीट लाइट वापस कर दी और सदन में एक ठेकेदार का आशीर्वाद लेने का मामला सदन में उठाया।

पार्षदों का आरोप था कि नगर निगम में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है। जिसमें नगर आयुक्त पूरी तरह से शामिल हैं। पार्षदों के हंगामे को देखकर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार नगर निगम अधिकारियों के साथ सदन को छोड़ चले गए। माहौल गरमाने के बाद नगर निगम के कर्मचारी और पार्षद आमने-सामने आ अड़े, तो और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मेयर हरिकांत अहलूवालिया अकेले सदन में बैठकर बेकाबू स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते रहे। पार्षदों ने मेयर से उन्हें नगर आयुक्त के पास लाने की मांग की। बोर्ड बैठक में अराजकता की स्थितियां बनी रहीं। आगे टकराव की आशंका जताई जा रही है। हंगामे के बाद नगरायुक्त के सदन छोड़कर जाने पर मेयर हरिकांत अहालुवालिया ने कहा कि नगरायुक्त का इस तरह सदन छोड़कर बाहर जाना अनुचित है, जल्द दोबारा बैठक बुलाकर अग्रिम कार्रवाही चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *