मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आईटीआईभवन का लोकार्पण किया, युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण का अवसर

Prashant

December 10, 2025
  • पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की सीएसआर पहल से क्षेत्रीय विकास और रोजगार तय
  • कौशल विकास, आधुनिक तकनीक और स्थानीय उद्योगों से युवाओं को रोजगार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के पिपरौली में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधि से निर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के भवन का लोकार्पण किया। इस परियोजना की कुल लागत 18 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आईटीआई क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने का अवसर देगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक युवा को कौशल प्राप्त हो और रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने देश और प्रदेश में अपनी सीएसआर निधि से विभिन्न कल्याणकारी कार्य किए हैं, जिनमें गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ में मरीजों के लिए विश्रामालय और टेलीकंसल्टेशन की सुविधा शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आईटीआई में दीर्घकालीन और अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर युवाओं को आधुनिक तकनीक जैसे ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, थ्री-डी प्रिंटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे न केवल युवाओं का कौशल बढ़ेगा, बल्कि उनकी मांग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी होगी।

उन्होंने गोरखपुर और धुरियापार क्षेत्र में विकास की दिशा में किए गए निवेश का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों में गीडा में 12 से 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जिससे लगभग 50 हजार युवाओं को रोजगार मिला। धुरियापार में इंडियन ऑयल ने कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित किया है, जिससे पराली जलाने की प्रथा समाप्त हो रही है और पर्यावरण संरक्षण में योगदान मिल रहा है।

गोरखपुर के बेलीपार में वेटरनरी कॉलेज का निर्माण

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुशीनगर में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और गोरखपुर के बेलीपार में वेटरनरी कॉलेज का निर्माण हो रहा है, जिसे मत्स्य विभाग अनुसंधान केंद्र के रूप में विकसित करेगा। उन्होंने युवाओं की क्षमता को स्किल से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि स्किल्ड युवा देश और दुनिया के लिए उपयोगी होंगे।

कार्यक्रम में विधायक प्रदीप शुक्ला, गोरखपुर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, अन्य विधायकगण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि यह आईटीआई क्षेत्र के युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उनकी रोजगार योग्यता बढ़ाने में सहायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *