राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती पर हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं अभियंताओं समेत प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई

Anoop

September 17, 2025

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। राज्यपाल ने देश एवं प्रदेशवासियों को जगत के शिल्पकार, सृष्टि के निर्माता, दिव्य वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा पूजा के पावन पर्व पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें मेहनत, कौशल, ईमानदारी और समर्पण से कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सभी को स्वास्थ्य, समृद्धि, परिश्रम की शक्ति और सफलता प्रदान करें। यह पर्व सबके जीवन में सुख, शांति और विकास का प्रकाश लेकर आए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयन्ती पर हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं अभियन्ताओं सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में सीएम योगी ने कहा कि देश एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में कारीगर एवं हस्तशिल्पी पारम्परिक कार्यां के माध्यम से जीविकोपार्जन करते हैं।

यह हस्तशिल्पी और कारीगर पारंपरिक कार्य में अत्यंत प्रतिभाशाली हैं। पारंपरिक कारीगरों की प्रतिभा को निखारने के लिए इनके प्रशिक्षण व व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से डबल इंजन सरकार ‘पीएम विश्वकर्मा योजना,’ ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ व ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती सृजन व निर्माण के प्रति हम सभी को प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *