मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Anoop

December 5, 2025

निरन्तर अभ्यास, अनुशासन और आत्मबल ही खिलाड़ी को महान बनाता है : योगी आदित्यनाथ

2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी अभी से शुरू करें खिलाड़ी : मुख्यमंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निरन्तर अभ्यास, निरन्तर सीख, अनुशासित जीवन और चुनौतियों को अवसर में बदलने की क्षमता ही किसी खिलाड़ी को महान बनाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक भारतवासी को खेल और खेलकूद से जोड़ने का अभियान चलाया है, जिसके परिणामस्वरूप आज भारत के खिलाड़ी ओलम्पिक, पैरालम्पिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीत रहे हैं।

मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय कुश्ती (ग्रीको रोमन) प्रतियोगिता (अण्डर-17 एवं अण्डर-19 बालक वर्ग) के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग कर रहे थे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 23 प्रदेशों की टीमों के 393 खिलाड़ियों एवं 81 कोच/मैनेजरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता 30 नवम्बर से आयोजित की गई थी। स्वर्ण पदक विजेता को ₹75,000, रजत पदक विजेता को ₹50,000 तथा कांस्य पदक विजेता को ₹30,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2030 में अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन प्रस्तावित है, इसके लिए खिलाड़ी अभी से तैयारी शुरू करें। सरकार ओलम्पिक, पैरालम्पिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हर स्तर पर प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रत्येक मण्डल पर एक स्पोर्ट्स कॉलेज, प्रत्येक जनपद में एक स्टेडियम और प्रत्येक विकास खण्ड पर एक मिनी स्टेडियम की व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक सरकारी कॉलेज में भी मिनी स्टेडियम बनाये जा रहे हैं। अब तक 18 जनपदों के राजकीय विद्यालयों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक देश के लिए मेडल जीतने वाले 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। स्पोर्ट्स कॉलेजों व आवासीय खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के लिए दैनिक भत्ता बढ़ाकर ₹375 प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी कर दिया गया है। साथ ही उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को ₹1.50 लाख प्रतिमाह मानदेय पर आबद्ध किया गया है।

राज्य स्तर के वृद्ध एवं अशक्त खिलाड़ियों को ₹4,000, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को ₹6,000 तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को ₹10,000 प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जा रही है। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह व प्रदीप शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, खेल सचिव सुहास एल.वाई. सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *