मावी के बल्ले से निकले ताबड़तोड़ फिफ्टी, काशी-रुद्राक्ष के 50 रनों से शानदार जीत

Anoop

August 19, 2025

अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 क्रिकेट लीग मुकाबले

उम्दा गेंदबाजी से भी मावी ने कर दिया कमाल, गोरखपुर लड़खड़ाया  

लखनऊ। अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते बना। सोमवार को खेले गए लीग के रोमांचक मुकाबले में काशी-रुद्राक्ष ने गोरखपुर लायंस को 50 रन से पराजित कर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के स्टार शिवम मावी रहे। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विपक्षियों को हार दी।

पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्राक्ष की स्थिति 14 ओवर तक चिंताजनक रही। टीम के खिलाड़ी 7 विकेट पर महज 89 रन बना सके। इसके बाद क्रीज पर जमे शिवम मावी (54 रन, 21 गेंद, 6 छक्के) और शिवा सिंह (34 नाबाद) ने मुकाबले का रुख ही बदल दिया। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 87 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को खराब होती स्थिति से निकालकर स्कोर को 176 तक पहुंचाया।

इस जुगल बैटिंग के जरिए सबसे धमाकेदार पल 18वें ओवर में देखने को मिले। दोनों ने मिलकर गोरखपुर के गेंदबाज शिवम शर्मा ने बेहतरीन बैटिंग कर कमाल कर दिया। शिवा सिंह ने लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के मारे, मावी ने अगली 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़े। सिर्फ एक ओवर में 31 रन बने और काशी का स्कोर कुछ ही देर में आसमान छूने लगा।

उम्दा गेंदबाजी से भी मावी ने कर दिया कमाल, गोरखपुर लड़खड़ाया  

मावी ने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, जबरदस्त गेंदबाजी से गोरखपुर लायंस की खबर ली। उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट निकाले। अटल बिहारी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट उखाड़ फेंके। लक्ष्य का पीछा करने में गोरखपुर के खिलाड़ियों की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम के आधे खिलाड़ी मात्र 45 रन पर आउट हो गए। कप्तान अक्षदीप नाथ (34 रन, 32 गेंद) और प्रिंस यादव (49 रन, 29 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने कोशिश की, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकी। पूरी गोरखपुर टीम 19.1 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई।

काशीरुद्राक्ष की शानदार जीत

अपनी शानदार बैटिंग से काशी-रुद्राक्ष ने 50 रन से मुकाबला जीत लिया। मावी की 19 गेंदों में अर्धशतक और गेंदबाजी के तिलिस्म से जीत हासिल कर मैच को यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *