मायावती बोलीं- अभी चुनाव नहीं, एसआईआर का समय बढ़ाया जाए

Anoop

December 9, 2025
  • वैध मतदाताओं के नाम कटने से रोकने,  बीएलओ पर दबाव कम करने की मांग
  • ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान और वीवीपैट गिनती पर दिया जोर

लखनऊ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोई चुनाव नहीं है, इसलिए मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। उनका कहना है कि समय कम होने से बीएलओ पर दबाव पड़ रहा है और कई वैध मतदाता, खासकर गरीब और बाहर काम करने गए लोग, मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाएंगे।

मायावती ने बताया कि यूपी में करीब 15.40 करोड़ मतदाता हैं और जल्दबाजी में एसआईआर करने से उनका संवैधानिक मतदान अधिकार प्रभावित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान कराया जाना चाहिए। यदि फिलहाल यह संभव न हो, तो कम से कम वीवीपैट पर्चियों की गिनती कर ईवीएम के वोटों से मिलान किया जाए।

बसपा सुप्रीमो ने प्रत्याशियों के आपराधिक इतिहास की जिम्मेदारी पर भी प्रकाश डाला। उनका कहना है कि यदि कोई उम्मीदवार अपना आपराधिक इतिहास पार्टी को नहीं बताता है, तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं उम्मीदवार पर होनी चाहिए, न कि पार्टी पर। मायावती की ये बातें राज्य में चुनावी तैयारी, मतदाता अधिकार और चुनावी पारदर्शिता पर केंद्रित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *