मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश विजयी, डीडी-एआईआर की दूसरी जीत

Anoop

December 17, 2025

एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 में रोमांचक मुकाबले

डीडी-एआईआर एकादश ने हिंदुस्तान टाइम्स को 33 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीता मैच  

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आशीष बाजपेयी के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 के चौथे दिन कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश को 49 रन से पराजित किया, जबकि दिन के पहले मुकाबले में डीडी-एआईआर एकादश ने हिंदुस्तान टाइम्स को 33 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) और कैवेल्य कम्युनिकेशंस की ओर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाए। आशीष बाजपेयी ने 34 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली। कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश की ओर से विश्वदेव राव ने तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 16.3 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से आर्यन राजपूत (14), कमाल बेग (11) और सुधीर तिवारी (10) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश के लिए अंकित भारती और आशीष बाजपेयी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि नंदन श्रीवास्तव को दो सफलता मिली। इस मुकाबले में आशीष बाजपेयी को खेल निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

डीडी-एआईआर एकादश की दमदार जीत

दिन के पहले मुकाबले में डीडी-एआईआर एकादश ने मैन ऑफ द मैच सुधीर अवस्थी के नाबाद 42 रन की बदौलत हिंदुस्तान टाइम्स को 33 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। डीडी-एआईआर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में चार विकेट पर 145 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज राम बालक (30) और सीएस आजाद (28) ने मजबूत शुरुआत दिलाई, जबकि भोलेराम ने 34 रन का योगदान दिया। इसके बाद सुधीर अवस्थी ने 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।

जवाब में हिंदुस्तान टाइम्स की टीम 18 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी। टीम की ओर से जुहैब (34) और अंशुल कुमार (29) ने कुछ प्रतिरोध किया। डीडी-एआईआर एकादश के लिए जितेंद्र कुमार और अनिल यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि शैलेंद्र शर्मा ने दो विकेट चटकाए। इस मैच में सुधीर अवस्थी को वरिष्ठ भाजपा नेता आरसी वर्मा और दीपक शर्मा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

लीग का मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और योनो एसबीआई है। बुधवार 17 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह नौ बजे टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश और दोपहर 12 बजे दैनिक जागरण बनाम डीडी-एआईआर एकादश के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *