मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के बीच चला सत्र, कल सुबह 11 बजे शुरू होगा सदन

Anoop

August 11, 2025

विधानमंडल का मानसून सत्र में प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के विलय, बिजली निजीकरण के मुद्दे पर गरमाया माहौल

विपक्ष ने सरकार को घेरा, सत्र के दौरान लगातार हंगामा और चली नारेबाजी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र के पहले दिन पूरा सत्र गरमाया रहा। स्कूलों का विलय और बिजली के निजीकरण के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। शोरशराबे के बीख् सोमवार को सदन की कार्यवाही पूरी हुई। कल सुबह 11 बजे दोबारा सदन शुरू होगा।  निछेधन के निर्देश के बाद सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही। विपक्ष के नेता अपने सवाल पूछे गए। सरकार के मंत्रियों की तरफ से उनके जवाब दिए गए।  

विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हुई

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष के अपमान के मुद्दे पर सपा सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस कारण सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा। 12.20 बजे से फिर से कार्यवाही शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने निधन के निर्देश पढ़े। इस दौरान सभी लोग शांत हो गए। 

सपा विधायकों, विधान परिषद सदस्यों की नारेबाजी हुआ हंगामा

सपा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया।  प्रश्नकाल में विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभी अध्यक्ष सतीश महाना ने 15 मिनट के लिए हाउस स्थगित कर दिया गया।

प्रदेश के आठ अस्पतालों में कैंसर के इलाज की व्यवस्था- ब्रजेश पाठक

सपा विधायक पल्लवी पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में कानपुर मेडिकल कॉलेज, केजीएमयू, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज समेत आठ बड़े अस्पतालों में कैंसर का इलाज किया जा रहा है। कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में रिसर्च जारी है। जरूरत हुई तो केंद्र सरकार से बात करके आगे भी रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगे।

पल्लवी पटेल ने कैंसर रोगियों के इलाज की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

विधायक पल्लवी पटेल ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कैंसर रोगियों के लिए सरकारी सुविधाओं और कैंसर संस्थान को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि क्या सरकार के विजन डॉक्यूमेंट में कैंसर के इलाज के लिए कोई सुविधा बढ़ाई जाएगी?? 

सीएम योगी बोले- सपा के शासन में दहशत का माहौल था

सत्र से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान बाढ़, जलभराव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य सभी मुद्दों पर सरकार ने पिछले 8.5 वर्षों में जो कुछ भी किया है, उस पर भी चर्चा होगी। विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के विजन को लेकर 13-14 अगस्त को 24 घंटे की चर्चा होगी।

सीएम ने आगे कहा कि चर्चा के बाद, हम सदन में एक विस्तृत कार्ययोजना की भी घोषणा करेंगे। उसमें बताएंगे कि कैसे सरकार नीति आयोग के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों की मदद से इस विजन डॉक्यूमेंट में आम जनता के साथ-साथ हर वर्ग के नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी। उस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, सरकार अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना के साथ अपना विजन सदन के पटल पर रखेगी। सीएम ने बोलेते हुए आगे कहा कि सपा के शासनकाल में दहशत का माहौल था। 

कांवड़ लेकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान

सपा विधायक अतुल प्रधान मानसून सत्र में एक अनोखी कांवड़ लेकर पहुंचे। उनके कंधे पर जो कांवड़ थी, उसमें एक तरफ सरकार स्कूल व बच्चों की तस्वीर लटक रही थी। दूसरी तरफ सरकारी शराब की दुकान की तस्वीर लटक रही थी। वहीं ऊपर डंडे पर बाबा साहेब और राम मनोहर लोहिया की तस्वीर लगा रखी थी। 

खास ड्रेस में विधानसभा पहुंचे सपा विधायक, जताया विरोध

सपा विधायक सचिन यादव एक खास तरह की ड्रेस पहनकर विधानसभा पहुंचे। जो चर्चा का विषय बना रही। उनके काले रंग के कुर्ते में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आत्महत्या जैसे शब्द लिखे थे। उन्होंने डिग्री लिखा एक कागज अपने हाथ में फोल्ड करके ले रखा था। उनकी ड्रेस वैसी ही थी, जब कोई छात्र अपनी डिग्री लेने विवि जाते समय पहनता है। इस तरह की ड्रेस पहनकर उन्होंने अनोखे अंदाज में सरकार के प्रति अपना विरोध जताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *