माघ मेला तैयारियों की परिवहन मंत्री ने की समीक्षा, सुचारू आवागमन पर दिया जोर

Anoop

January 2, 2026

प्रयागराज मेला: परिवहन निगम को बेहतर यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

 श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि, माघ मेले के लिए परिवहन तैयारियों पर मंत्री की सख्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले के दृष्टिगत परिवहन निगम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को बेहतर, सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर अव्यवस्था स्वीकार्य नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक प्रभु एन. सिंह ने मंत्री को अवगत कराया कि झूसी, लेप्रोसी, बेला कछार और नेहरू पार्क में अस्थायी बस स्टेशनों तथा वर्कशॉप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी पांच चेक पोस्ट स्थापित कर दिए गए हैं और 250 बेड के जर्मन हैंगर का निर्माण भी पूरा हो चुका है। मुख्य पर्व स्नानों पर दो दिन पूर्व से एक दिन बाद तक समिति के अधिकारी मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे, जबकि स्थानीय अधिकारी नियमित रूप से मौके पर उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, मिर्जापुर, चित्रकूट और कानपुर—इन सात मार्गों पर क्यूआरटी टीमें तैनात कर दी गई हैं। झूसी और नेहरू पार्क के अस्थायी बस स्टेशनों पर समतलीकरण एवं सफाई कार्य पूरा हो चुका है। झूसी, पटेल बाग और लेप्रोसी में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है, जबकि नेहरू पार्क और बेला कछार में वैकल्पिक रूप से जनरेटर की व्यवस्था की गई है।

बस स्टेशनों पर मोबाइल टॉयलेट, अलाव, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मरम्मत एवं मेंटीनेंस उपकरण, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और पूछताछ काउंटर स्थापित किए गए हैं। झूसी/पटेल बाग, लेप्रोसी, बेला कछार और नेहरू पार्क में बड़ी संख्या में रिजर्व बसों की पार्किंग की योजना तैयार कर ली गई है। कैन्टीन निर्माण कार्य पूरा कर 3 जनवरी 2026 से संचालन शुरू किया जाएगा, जहां गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि यातायात सुचारू रखने के लिए नगर प्रवेश स्थलों पर सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने की व्यवस्था की गई है। मेला नियंत्रण कक्ष और जिला प्रशासन को तैनात अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं। अस्थायी पुलिस चौकी स्थापना, एएलएस/बीएलएस एंबुलेंस की व्यवस्था और चालकों-परिचालकों की काउंसिलिंग भी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *