‘महावतार नरसिम्हा’ का जलवा बरकरार, दूसरे रविवार को भी हुई पैसों की खूब बारिश

Anoop

August 4, 2025

नई दिल्ली। थिएटर्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक मौजूदा समय में साउथ सिनेमा की माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का दबदबा बना हुआ है। फिल्म ने अपनी ऐतसाहिक कमाई से हर किसी को हैरान किया है, साथ ही बेहतरीन पौराणिक कहानी और अद्भुत वीएफएक्स विजुएल से ऑडियंस का दिल जीत लिया है। 

इस बीच महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज की चर्चा तेज हो गई है और हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ओटीटी पर ये फिल्म कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी। आइए मामले के बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं। 

ओटीटी पर कब और कहां आएगी महावतार नरसिम्हा?

25 जुलाई का साउथ कन्नड़ सिनेमा के पॉपुलर होम्बले फिल्म्स के बैनर तले महावतार नरसिम्हा को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। एक एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद, इसने प्राइम टाइम की बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में शिकस्त दे दी है। अब इसकी ऑनलाइन रिलीज को लेकर सुर्खियां तेज हैं।

आपको ये जानकार हैरानी होगी अभी तक महावतार नरसिम्हा की डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से ओटीटी रिलीज के लिए कोई डील नहीं हुई है, जिसका जिक्र फिल्म के पोस्टर और क्रेडिट सीन्स में भी नहीं मिलता है।  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितंंबर के दूसरे सप्ताह के बाद नवरात्रि के आस-पास महावतार नरसिम्हा को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है।दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म आपको मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर हिंदी भाषा में देखने को मिल सकती है।

हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी एलान होना अभी बाकी है। ऐसे में फिलहाल आपको थोड़ा लंबे समय के लिए निर्देशक अश्विन कुमार का डायरेक्शन में बनी इस पौराणिक कहानी वाली फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि महावतार नरसिम्हा में भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह और उनके भक्त प्रह्लाद की कहानी को दिखाया गया है। 

कमाई में महावतार नरसिम्हा का अव्वल 

15 करोड़ के बजट में बनी महावतार नरसिम्हा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने धमाकेदार कलेक्शन से धूम मचा दी है। रिलीज के 10 दिन में इस मूवी ने 91 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है, सिर्फ हिंदी बेल्ट में इसकी कमाई 68 करोड़ रही है। इन आंकड़ों से आप फिल्म के क्रेज और कामयाबी का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *