महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

Anoop

August 15, 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर बच्चों की भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र

प्रधानमंत्री व सीएम योगी के आह्वान पर स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प

लखनऊ। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, विराट खंड, गोमती नगर में बच्चों एवं शिक्षकों ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रबंधक राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ नीरा इमानुएल व उप  प्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव के नेतृत्व में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत गर्व और उत्साह के साथ मनाया गया। तिरंगे की पावन छटा ने विद्यालय प्रांगण को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अनिल कुमार (अध्यक्ष, सीजीआईटी/ईईएफ न्यायाधिकरण, उत्तर प्रदेश एवं पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय) ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के महत्व और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

विशेष आकर्षण के रूप में वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति दी। जिसमें हमारे वीर सैनिकों के साहस, त्याग और अदम्य देशभक्ति का सजीव चित्रण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वदेशी अपनाने की मुहिम के आह्वान पर विद्यालय के सचिव राजीव अग्रवाल ने विद्यालय के बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई।

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की झांकी पेश कर प्रभावित किया। विद्यालय के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए आजादी के महत्व को समझने की प्रेरणा दी व उनके संबोधन में एकता, भक्ति और देशभक्ति की अद्भुत झलक देखने को मिली। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव चंद्रा, निलेश टाटा (शिक्षा मंत्री), महेश मित्तल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष अग्रवाल शिक्षा संस्थान), रीता मित्तल, राविल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, संजीव अग्रवाल ( ज्वेलर्स) व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *