मई–जून से शुरू होगी जनगणना-2027 की पहली प्रक्रिया, यूपी में छह लाख कर्मियों की तैनाती

Prashant

January 5, 2026

डिजिटल माध्यम से होगी हाउस लिस्टिंग, जनगणना के पहले चरण की तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश में जनगणना-2027 का पहला चरण मई–जून में, प्रशासनिक सीमाएं रहेंगी यथावत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनगणना-2027 के पहले चरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। हाउस लिस्टिंग एवं आवास जनगणना का कार्य मई और जून 2026 में शुरू होगा। इस प्रक्रिया में प्रदेशभर में करीब छह लाख कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। जनगणना का यह चरण पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।

मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की बैठक में कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि जनगणना का कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और तकनीक आधारित हो।

प्रथम चरण में घरों, भवनों और आवासीय सुविधाओं से जुड़े आंकड़ों का संग्रह, सत्यापन और निगरानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। इसके लिए कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा।

भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 तक प्रदेश में किसी भी प्रशासनिक इकाई की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, ताकि जनगणना प्रक्रिया बिना बाधा पूरी हो सके।

बैठक में बुलंदशहर, बहराइच और प्रयागराज में हुए प्री-टेस्ट के अनुभवों की समीक्षा की गई। प्राप्त सुझावों को अंतिम कार्ययोजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग को राज्य नोडल विभाग बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *