सर्दी का असर: प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक स्कूल बंद, सभी बोर्ड पर लागू आदेश
शासन का नया आदेश, कड़ाके की ठंड में छोटे बच्चों को राहत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पड़ रही प्रचंड सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए शासन ने स्कूलों के संचालन को लेकर नया आदेश जारी किया है। लखनऊ के जिलाधिकारी ने प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 8 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सभी बोर्डों के साथ-साथ सरकारी और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।
वहीं, लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले स्कूल पहले से ही 14 जनवरी तक बंद हैं। बेसिक स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश उनके शैक्षिक कैलेंडर में निर्धारित है और यह व्यवस्था निजी बेसिक स्कूलों पर भी लागू है।
माध्यमिक स्कूल 6 जनवरी से खुलेंगे
माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 9 से 12) के अवकाश में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 5 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई थी। इसके बाद 6 जनवरी से माध्यमिक स्कूल खुल जाएंगे, लेकिन सर्दी को देखते हुए इनके संचालन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। पहले यह समय सुबह 9:30 से शाम 3:30 बजे तक था।
जिले स्तर पर भी होते हैं अवकाश
सर्दी या मौसम से जुड़े अवकाश दो स्तर पर घोषित किए जाते हैं। एक, राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषित अवकाश, जो पूरे प्रदेश में लागू होता है। दूसरा, जिले की स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए जिलाधिकारी, बीएसए या जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा घोषित अवकाश, जो केवल उसी जिले में प्रभावी होता है। फिलहाल कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल बंद करने का कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।
ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी
प्रदेश में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट संभव है।
मंगलवार के लिए देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और बलरामपुर सहित कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान इटावा में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बहराइच में यह 3 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से हवा की सक्रियता बढ़ने के कारण कोहरे का असर कुछ हद तक कम हो सकता है, हालांकि सुबह और शाम गलन बनी रहेगी। यह स्थिति अगले चार से पांच दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

