भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर भड़के उद्धव ठाकरेबोले ‘भाजपा का ढोंग उजागर हो गया’

Anoop

September 16, 2025

ठाकरे बोले- ‘जब हमने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का जनक है, तो दुनिया आपसे सवाल पूछेगी

बोले- आप पाकिस्तान के दुश्मन हैं या दोस्त? अगर आप उनके दुश्मन हैं, तो सारे रिश्ते तोड़ दीजिए।’

मुंबई। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने से भाजपा की देशभक्ति के ढोंग उजागर हो गए हैं। देश को इसमें भाग न लेकर दृढ़ता दिखानी चाहिए थी। भारत ने रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के चलते सोशल मीडिया पर इस मैच का बहिष्कार करने की मांग उठ रही थी। पाकिस्तान से मैच खेलने को लेकर बीसीसीआई की भी आलोचना हो रही है। 


पाकिस्तान के साथ न खेलकर दृढ़ता दिखानी चाहिए थी

ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘भाजपा का ढोंग उजागर हो गया है। भारत को (पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच) न खेलकर दृढ़ता दिखानी चाहिए थी।’ ठाकरे ने कहा कि अब यह साफ है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कई देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के बावजूद भारत को देशों से समर्थन क्यों नहीं मिला। ठाकरे ने कहा, ‘जब हमने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का जनक है, तो दुनिया आपसे सवाल पूछेगी। आप पाकिस्तान के दुश्मन हैं या दोस्त? अगर आप उनके दुश्मन हैं, तो सारे रिश्ते तोड़ दीजिए।’


राज्य पर बढ़ते कर्ज पर जताई चिंता

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने क्रिकेट मैच विवाद में भाजपा का समर्थन करने के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी प्यारी है, देश नहीं।’ राज्य पर बढ़ते कर्ज के बोझ को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘अगर आप ठेकेदारों के फायदे के लिए कर्ज ले रहे हैं और बांध, पुल और सड़कें बनवा रहे हैं, तो मैं इसे विकास नहीं कहूंगा। कर्ज कम करने पर ध्यान देना जरूरी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *