- सैयद मोदी बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
- सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर-300 बैडमिंटन चैंपियनशिप
लखनऊ। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर-300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय शटलरों ने शुक्रवार को जोरदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। महिला एकल में उन्नति हुड्डा और तन्वी शर्मा ने शानदार जीत दर्ज की। पुरुष एकल में के. श्रीकांत बिना मुकाबला पूरा किए अंतिम चार में पहुंच गए।

उन्नति और तन्वी की धमाकेदार जीत
शीर्ष वरीय उन्नति हुड्डा ने सातवीं वरीय रक्षिता श्री संतोष रामराज को रोमांचक मुकाबले में 21-15, 13-21, 21-16 से हराया। अब वह तुर्किये की नेस्लिहान अरीन से भिड़ेंगी। 16 वर्षीय तन्वी शर्मा ने हांगकांग-चीन की लो सिन यान हैप्पी को 21-13, 21-19 से शिकस्त देकर एक और बड़ा उलटफेर कर दिया। अगले दौर में उनका सामना जापान की हीना अकेची से होगा।
श्रीकांत की आसान राह
पूर्व विश्व नंबर-1 श्रीकांत ने पहला गेम 21-14 से जीता और दूसरे में 11-4 की बढ़त पर थे, तभी प्रियांशु राजावत चोट के कारण मैच छोड़कर हट गए। श्रीकांत अब सेमीफाइनल में हमवतन मिथुन मंजूनाथ चुनौती स्वीकार करेंगे।
युगल मुकाबलों में भी भारत का प्रदर्शन दमदार
महिला युगल में पिछली विजेता त्रिशा जॉली–गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने तुर्की की जोड़ी को 21-15, 21-16 से हराया।
मिश्रित युगल में हरिहरन अम्साकरुनन और त्रिशा जॉली ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी पर 21-18, 21-14 से जीत दर्ज की।

