बिना इंजीनियर-डॉक्टर बने खूब करें कमाई, ये टॉप 5 करियर बना देंगे आपकी जिंदगी

Anoop

July 30, 2025

अगर आपने आईआईटी या नीट नहीं क्रैक किया तो भी निराश होने की जरूरत नहीं। आज के दौर में ऐसे कई करियर हैं जो हुनर और क्रिएटिव सोच को तरजीह देते हैं। आइए जानते हैं उन टॉप 5 करियर के बारे में…

1/6

बिना डॉक्टर-इंजीनियर बने टॉप 5 करियर

इंजीनियरिंग और मेडिकल को हमेशा से देश में सबसे ऊंचा करियर माना जाता रहा है, लेकिन वक्त बदल चुका है। अब वो दौर आ गया है जब बिना जेईई या नीट के भी लोग 25–30 लाख रुपये सालाना कमा रहे हैं। इस स्लाइड में हम आपको ऐसे 5 टॉप करियर बता रहे हैं जो न सिर्फ नाम और काम में शानदार हैं, बल्कि आपकी जिंदगी भी बना सकते हैं।

2/6

UX/UI डिजाइन

अब वेबसाइट या ऐप सिर्फ काम करने वाली चीज नहीं, देखने में भी शानदार होनी चाहिए। UX (यूजर एक्सपीरियंस) और UI (यूजर इंटरफेस) डिजाइनर यही काम करते हैं। टेक कंपनियों से लेकर ई-कॉमर्स और फिनटेक स्टार्टअप्स तक, इनकी ज़रूरत हर जगह है। कई डिग्रियों या फिर Google UX Design Certificate और Coursera जैसे प्लेटफॉर्म से सीखा जा सकता है। शुरुआती सैलरी 6 से 10 लाख सालाना हो सकती है और एक्सपर्ट बनने पर 20 से 25 लाख रुपए तक कमाई हो सकती है।

डिजिटल मार्केटिंग

आजकल कंपनियां से लेकर नेता तक, सबको डिजिटल स्पेस में दिखना है। एसईओ, पेड एड्स, कंटेंट स्ट्रैटेजी और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को समझने वाले डिजिटल मार्केटर्स की भारी डिमांड है। किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं बल्कि Google, Meta Blueprint, या UpGrad जैसी जगहों से सर्टिफिकेट लेकर शुरुआत की जा सकती है। फ्रेशर की सैलरी 5 से 8 लाख रुपये और एक्सपर्ट लेवल पर 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

4/6

एथिकल हैकिंग और साइबर सुरक्षा

जैसे-जैसे दुनिया ऑनलाइन हो रही है, वैसे-वैसे साइबर सुरक्षा की मांग भी बढ़ रही है। एथिकल हैकर्स को कंपनियां इसलिए रखती हैं ताकि वो उनके सिस्टम की कमजोरियां पकड़ सकें, असली हैकर्स से पहले। बीसीए, एमसीए जैसे कोर्स करके आप इस फील्ड में कदम रख सकते हैं। शुरुआती सैलरी 8 से 10 लाख रुपये और अनुभवी प्रोफेशनल्स की सैलरी 30 लाख रुपये तक जाती है।

5/6

एनीमेशन और गेम डिजाइन

ओटीटी, गेमिंग ऐप्स और वर्चुअल रियलिटी ने एनीमेशन और वीएफएक्स इंडस्ट्री को आसमान पर पहुंचा दिया है। कई इंस्टीट्यूट्स से कोर्स करके आप इस रंगीन दुनिया में एंट्री ले सकते हैं। शुरुआत में 4 से 8 लाख रुपये की कमाई और शानदार पोर्टफोलियो हो तो 15 लाख रुपये या उससे ज्यादा कमा सकते हैं।

6/6

साइकोलॉजी और मेंटल हेल्थ

अब लोग मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रहे हैं। स्कूल, ऑफिस, हॉस्पिटल या फिर प्राइवेट थेरेपी क्लीनिक, हर जगह साइकोलॉजिस्ट की डिमांड है। बीए या एमए साइकोलॉजी के साथ काउंसलिंग और थेरेपी में डिप्लोमा किया जा सकता है। सैलरी 4 से 6 लाख रुपये से शुरू होकर, सीनियर थेरपिस्ट या प्रैक्टिशनर के लिए 15 से 20 लाख रुपये तक जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *