पावर कॉरपोरेशन के कार्यवृत्त की प्रतियां जलाईं, समझौते से पलटने का आरोप
बिजली आउटसोर्स एवं संविदा कर्मियों ने मंगलवार को कई जगह जताया गुस्सा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन पर अपने ही आदेशों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बिजली आउटसोर्स एवं संविदा कर्मियों ने मंगलवार को लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विरोध प्रदर्शन किया। संगठन का आरोप है कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों के संचालन व अनुरक्षण कार्य में तैनात लगभग 15 हजार कर्मचारियों की छंटनी, वेतन निर्धारण में मनमानी और पूर्व में हुई सहमति के पालन में टालमटोल की जा रही है।
संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया कि पावर कॉरपोरेशन ने अपने आदेश 18 सितंबर 2025 का पालन नहीं किया। न तो कार्य के अनुरूप अनुबंध किए गए और न ही 18,000 रुपये वेतन निर्धारित किया गया। इसके अलावा मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को अब तक कार्य पर वापस नहीं लिया गया, घायल कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं दी गई और इलाज में खर्च हुई राशि का भुगतान भी नहीं किया गया।
संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि 55 वर्ष आयु का हवाला देकर अनुभवी कर्मचारियों को हटाया जा रहा है, वर्टिकल व्यवस्था लागू कर रोजगार छीनने की कोशिश हो रही है, भ्रष्ट ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं हो रही तथा मीटर रीडरों को न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगने की स्थिति में मीटर रीडरों को हटाए जाने की आशंका भी जताई गई।
26 नवंबर 2025 को शक्ति भवन, लखनऊ में हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन) की अध्यक्षता में प्रबंधन और संगठन के बीच वार्ता हुई थी। बैठक में सहमति बनी थी कि 15 मई के आदेश का उल्लंघन कर किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा, 55 वर्ष के आधार पर हटाए गए कर्मचारियों को रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा तथा वर्टिकल व्यवस्था लागू होने पर भी किसी को कार्य से नहीं हटाया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर यह भी तय हुआ था कि मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को पुनः कार्य पर लिया जाएगा, घायल कर्मचारियों के इलाज में खर्च राशि की जांच कर संविदाकारों के बिल से भुगतान कराया जाएगा और मीटर रीडरों को न्यूनतम वेतन से कम भुगतान की जांच होगी।
हालांकि संगठन का कहना है कि 29 नवंबर 2025 को जारी किया गया कार्यवृत्त, बैठक में बनी सहमति के अनुरूप नहीं है। इसी के विरोध में 23 दिसंबर 2025 को प्रदेशभर में प्रदर्शन किए गए और कार्यवृत्त की प्रतियों का दहन किया गया। लखनऊ में शाम चार बजे संविदा कर्मियों ने रैली निकालकर मुख्य अभियंता, मध्य जोन, चौक लेसा कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और पावर कॉरपोरेशन द्वारा जारी कार्यवृत्त की प्रति जलाई।

