‘बिग बॉस’ इंडिया का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो है. हर साल की तरह से इस बार शो को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ‘बिग बॉस’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही शो को लेकर कई तरह की अपडेट्स सामने आ रही हैं. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई सितारों के नाम चर्चा में बने हुए हैं.
‘बिग बॉस’ में शामिल होगी टीवी की ये हसीना?
अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर टीवी एक्ट्रेस मीरा देवस्थले इस साल ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ सकती हैं. मीरा को शो का कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. टेली चक्कर की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस मीरा देवस्थले बिग बॉस 19 के लिए कंफर्म हो चुकी हैं. उन्होंने शो को हां कह दिया है.
ये खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. मगर मीरा या बिग बॉस के मेकर्स ने एक्ट्रेस के शो में शामिल होने की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. अब मीरा ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनती हैं या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. मगर उससे पहले जान लेते हैं कि मीरा की शोबिज में जर्नी कैसी रही?