बारिश बनी चुनौती, नगर निगम ने बनाया समाधान, लोगों से अपील

Anoop

August 5, 2025

बारिश के चलते नगर आयुक्त ने दिए फील्ड पर तत्परता के निर्देश

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं

लखनऊ। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नगरवासियों को राहत पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को फील्ड पर लगातार सक्रिय रहने और जलभराव जैसी समस्याओं का तात्कालिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें सभी अपर नगर आयुक्त, आठों ज़ोन के जोनल अधिकारी,  नगर अभियंता और उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

नगर आयुक्त ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि वे बारिश के दौरान एवं उसके पश्चात् क्षेत्र में मौजूद रहें और समस्याओं का तत्काल संज्ञान लें। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी समय-समय पर फील्ड में उपस्थित रहने के लिए प्रेरित करें। ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। यह कार्यवाही जनसुविधा एवं आपदा नियंत्रण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

लखनऊ शहर में लगातार हो रही भीषण वर्षा को देखते हुए नगर आयुक्त महोदय स्वयं फील्ड में उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं और नगर निगम की पूरी टीम को दिशा-निर्देश दे रहे हैं कि वर्षाजनित समस्याओं का त्वरित, समन्वित और प्रभावी समाधान किया जाए।  फील्ड पर निगरानी और व्यवस्थाओं के लिए नगर आयुक्त ने जलभराव और जल-जमाव से निपटने के लिए मौके पर टीमें, सक्शन मशीनें, पंपिंग स्टेशन आदि पूरी तरह से सक्रिय व सुव्यवस्थित किए जाएं। उन्होंने कहा है कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। पेड़ गिरने की सूचना पर उद्यान विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचें और उसे हटाने की कार्यवाही करें।

नगर आयुक्त ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कंट्रोल रूम में मिल रही सूचनाएं तुरंत संबंधित विभागों को अग्रसारित की जाएं ताकि तत्काल एक्शन लिया जा सके।  अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में मौजूद रहें, स्थिति की निगरानी व समाधान के लिए सतत सक्रिय रहें। नगर आयुक्त ने  जनता के लिए अपील की है कि भारी वर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए बिजली के खंभों व स्ट्रीट लाइट पोल्स से दूरी बनाएं। बड़े पेड़ों, गहरे नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें। भारी वर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों को पार्कों या खुले क्षेत्रों में खेलने से रोकें। बच्चों व परिवार को सावधानी बरतने हेतु जागरूक करें। सतर्कता, संयम और सहयोग के साथ इस परिस्थिति का सामना करें। नगर निगम लखनऊ द्वारा इस समन्वित और सघन कार्य योजना के तहत वर्षा से उत्पन्न समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। यह पहल शहरवासियों की सुरक्षा, सुविधा और सामान्य जनजीवन को सुचारु बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हेल्पलाइन नंबर जनसंपर्क विभाग,  नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ 📞 Helpline: [1533] व 🌐 www.lmc.nic.in शिकायत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *