बाप-बेटे की बनी हीरोइन, देवर संग किया जी भरकर रोमांस,  बिना शादी के हुई प्रेग्नेंट, मुंहबोले भाई से कर ली शादी

Byanoopnbt@gmail.com

July 18, 2025

 50 साल लंबे करियर में एक्ट्रेस ने पर्दे पर सुपरस्टार धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल के साथ रोमांस किया. सगे देवर के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी सुपरहिट रही. डेब्यू फिल्म में रजनीकांत से ज्यादा फीस चार्ज की. वे जिसे राखी बांधती थीं, उससे शादी करने को मजबूर हुईं. शानदार करियर की तरह उनकी निजी जिंदगी भी बड़ी अनूठी रही.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस वो सितारा थी, जिसके पास जाने की ख्वाहिश हर एक दर्शक करता था, लेकिन उनके आस-पास होना फिल्म स्टार्स के लिए भी मुश्किल होता था. वे एक अजीब सी खामोशी में घिरी दिखतीं, लेकिन पर्दे पर इतनी बोल्ड-बिंदास थीं कि 28 साल बड़े सुपरस्टार की हीरोइन बनी और फिर उसके बेटे के साथ रोमांस किया. एक्ट्रेस के अफेयर के बारे में हर कोई जानता था. पर्दे पर सगे देवर के साथ टूटकर रोमांटिक सीन दिए. वे जिन्हें राखी बांधती थीं, उन्हें अपना पति बना लिया. श्रीदेवी की जिंदगी की तरह उनकी लव स्टोरी भी बड़ी अनूठी थी.

श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने लगभग 50 साल लंबे करियर में हर बड़ा मुकाम हासिल किया. उनके साथ स्क्रीन शेयर करने पर बड़े-बड़े सितारे गर्व महसूस करते थे. कहते हैं कि अमिताभ बच्चन ने गुलाब से भरा ट्रक भेजकर श्रीदेवी को फिल्म ‘खुदा गवाह’ में काम करने के लिए मनाया था.

श्रीदेवी ने 28 साल बड़े सुपरस्टार धर्मेद्र के साथ फिल्म ‘नाका बंदी’ में रोमांस किया, तो फिल्म ‘सल्तनत’ में सनी देओल की महबूबा बनीं. धर्मेंद्र ने ‘यमला पगला दीवाना’ के ट्रेलर लॉन्च पर कहा था, ‘मैंने नाकाबंदी में उनके साथ काम किया. वे प्यारी इंसान थीं और एक महान आर्टिस्ट थीं.’ उन्होंने अदाकारी से हर एक दिल को छुआ, लेकिन उनका दिल आखिरकार एक शादीशुदा मर्द पर आया, जिसे वे शुरू में अपना मुंहबोला भाई मानती थीं.

श्रीदेवी को जब ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए साइन किया गया, तो वे बोनी कपूर और उनके परिवार के करीब आईं. पर्दे पर देवर अनिल कपूर के साथ उनका रोमांस सुपरहिट रहा, जिनके साथ ‘लाडला’, ‘लम्हे’ जैसी यादगार फिल्में दीं. दूसरी ओर, प्रोड्यूसर बोनी कपूर को अपना मुंहबोला भाई बना लिया और उनकी पत्नी मोना सूरी की करीबी दोस्त बन गईं.

कहते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती के साथ जब श्रीदेवी रिलेशनशिप में थीं, तब वे बोनी कपूर को राखी बांधती थीं, लेकिन फिल्ममेकर की फीलिंग श्रीदेवी के लिए बिल्कुल अलग थी.

बोनी कपूर शादीशुदा होने के बावजूद श्रीदेवी के प्यार में दीवाने थे, जिनके मैरिज प्रपोजल से श्रीदेवी हैरान रह गई थीं. उन्होंने करीब 6 महीने तक बोनी से बातचीत नहीं की थी. श्रीदेवी को मनाने में बोनी कपूर को 5-6 साल लग गए थे.

कहते हैं कि जब श्रीदेवी मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, तब बोनी कपूर के करीब आईं. शादी से पहले ही उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं, तो उन्हें ‘घर तोड़ने वाली महिला’ का टैग मिला. प्यार में मजबूर दोनों ने किसी की नहीं सुनी और 2 जून 1996 में एक मंदिर में शादी कर ली, जिससे बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना सूरी को गहरा सदमा लगा. उन्होंने 24 फरवरी 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली. वे तब 54 साल की थीं.

श्रीदेवी की जिंदगी के बारे में सोचते हैं, तो लगता कि उनका जन्म ही सुपरस्टार बनने के लिए हुआ था. उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म ‘मूंदरू मुदीचू’ में रजनीकांत से ज्यादा फीस मिली थी जो तब सिनेमा में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे. रजनीकांत के साथ उनका करीबी रिश्ता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *