बच्चों के लिए सीएसआईआर–सीडीआरआई में हुआ कार्यक्रम
कक्षा 8 से 10 तक के छात्रों ने लिया भाग, हुए व्याख्यान

लखनऊ। सीएसआईआर–सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई), लखनऊ ने “एक दिन वैज्ञानिक के रूप में” कार्यक्रम सीएसआईआर–जिज्ञासा पहल के अंतर्गत किया गया है। यह कार्यक्रम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण से प्रेरित है, जिसमें युवाओं में वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया है।
21 से 25 जुलाई तक आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 8 से 10 तक के छात्रों को देश की एक अग्रणी अनुसंधान प्रयोगशाला में एक दिन बिताने का अवसर मिल रहा है। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छात्र विज्ञान की वास्तविक दुनिया से सीधे जुड़ रहे हैं। इस दौरान छात्रों को प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान को समझने, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से संवाद करने, अत्याधुनिक अनुसंधान उपकरणों को देखने और आधुनिक प्रयोगशालाओं का अनुभव लेने का अवसर मिला। यह अनुभव छात्रों को वैज्ञानिक सोच से जोड़ने और उन्हें वास्तविक अनुसंधान की दुनिया से परिचित कराने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष प्रेरणादायक व्याख्यान “हम विज्ञान क्यों पढ़ते हैं” भी आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को यह समझाना था कि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। व्याख्यान में यह बताया गया कि विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि समाज की उन्नति और भविष्य के निर्माण का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम को और अधिक रोचक और सहभागितापूर्ण बनाने के लिए इसमें विज्ञान आधारित मनोरंजक गतिविधियाँ और इंटरैक्टिव क्विज़ का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों ने उनकी वैज्ञानिक जानकारी को परखा और उन्हें विज्ञान से आनंदपूर्वक जोड़ने का कार्य किया। ये प्रयास ‘जिज्ञासा’ पहल की भावना को प्रतिबिंबित करते हैं, जिसका उद्देश्य विज्ञान और समाज के बीच की दूरी को कम करना तथा युवाओं में वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा की संस्कृति को बढ़ावा देना है। पाँच दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र एक दिन प्रयोगशाला में वैज्ञानिक के रूप में कार्य करके उस शोध एवं अनुसंधान के परिवेश को महसूस करेंगे।