फोटो एग्जीबिशन में मोबाइल फोटोग्रॉफी की बारीकियां हुईं साझा, आज होगा समापन

Anoop

August 20, 2025

‘द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन TYPA’ की फोटो एग्जीबिशन

कला स्रोत आर्ट गैलरी में लगी एग्जीबिशन में जुटे फोटोग्रॉफर्स, स्टूडेंट्स

लखनऊ। विश्व फोटोग्रॉफी दिवस के अवसर पर लगी ‘द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन (TYPA)’ की फोटो एग्जीबिशन में कलाप्रेमियों की खूब भीड़ जुटी। एग्जीबिशन का आयोजन कला स्रोत आर्ट गैलरी, अलीगंज में 18 अगस्त से हुआ। चार दिवसीय प्रदर्शनी के तीसरे दिन बुधवार को मोबाइल फोटोग्रॉफी पर वर्कशॉप हुई। वर्कशॉप में मोबिलोग्रॉफी की अतुल हुंडू ने बारीकियां बताईं। उन्होंने मोबाइल से बेहतर तस्वीरों को कैद करने के गुर बताए, तकनीकी समस्याओं व सवालों के जवाब दिए।

मोबाइल को एक्स्प्लोर करें, तो आप निश्चित ही फोटोग्राफ्स कर पाएंगे

सीनियर फोटोजर्नलिस्ट अतुल हुंडू ने वर्कशॉप में फोटोग्राफ करते समय की सावधानियां बताईं। उन्होंने कहा कि कैमरा महंगा है या सस्ता… इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, एक फोटोग्राफर को अपने कैमरे की तकनीकी जानकारी होनी चाहिए, बाकी फोटोग्राफी सिर्फ और सिर्फ नजर का खेल है। अतुल ने शटर स्पीड, अपर्चर, फ्रेम कंपोजिशन, लाइटिंग और आईएसओ के इस्तेमाल बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी फ़ोटोग्राफ़र को खोजी होना चाहिए। सिर्फ़ ख़ूबसूरत तस्वीर खींचना ही मक़सद न हो, अगर आपकी खींची तस्वीर में विषय की आत्मा को न दिख पाए तो वह तस्वीर बेअसर है। आजकल मोबाइल में इस फीचर के लिए खासा ध्यान दिया जा रहा है। अपने मोबाइल को एक्स्प्लोर करें और आप निश्चित ही फोटोग्राफ्स कर पाएंगे।

आज होगा फोटो एग्जीबिशन का समापन

बुधवार को वर्कशॉप के दौरान 50 से अधिक संख्या में स्कूली बच्चे प्रदर्शनी में शामिल हुए और मोबाइल फोटोग्राफी के गुर सीखे। इस चार दिन की फ़ोटो प्रदर्शनी का समापन गुरुवार 21 अगस्त को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *