शराब पिलाकर मफलर से गला घोंटा, सिर काटकर बोरवेल में फेंका
24 घंटे में हत्याकांड सुलझा, मुठभेड़ में मुख्य आरोपी घायल, तीन गिरफ्तार
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम जाखई में पति सौरभ जादौन की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी प्रीति ने अपने प्रेमी सूरज और उसके साथी सलमान के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी सूरज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी की शाम सौरभ को बहाने से जाखई गांव बुलाया गया। खेत में स्थित ट्यूबवेल की कोठरी के पास उसे शराब पिलाई गई और मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए बड़े चाकू से सिर धड़ से अलग कर बोरवेल में फेंक दिया गया। पहचान छिपाने के लिए शव को नग्न कर दिया गया और बाइक व मोबाइल झाड़ियों में छुपा दिए गए।
पुलिस ने बताया कि सूरज और सलमान ने हत्या के लिए 50 हजार रुपये के लालच में शामिल होने की हामी भरी थी। मृतक सौरभ मूलरूप से एटा जिले के गादुरी, निधौली कलां का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी प्रीति और तीन साल के बेटे आदित्य के साथ अपने बड़े भाई मिथुन के घर में रह रहा था।

चार पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगला कूम के पास घेराबंदी की। घिरा देख आरोपी सलमान और सूरज ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में सूरज पैर में गोली लगने से घायल हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर बोरवेल से सौरभ का कटा हुआ सिर बरामद किया गया। इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त छुरी, दो तमंचा, कारतूस, मृतक का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की बूढ़ी मां गुड्डी देवी गांव से पहुंची। इसके अलावा सौरभ के तीन अन्य भाई कृष्णा, हिमांशु और हर्ष भी घटनास्थल पर आए। सबसे बड़े भाई मिथुन ने कहा कि वे अपने भतीजे आदित्य की देखभाल स्वयं करेंगे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

