प्रोफेसर जेपी सैनी बने लखनऊ यूनिवर्सिटी के नए वाइस-चांसलर

Prashant

January 4, 2026

MMMUT के वीसी जेपी सैनी को एलयू की कमान, तीन साल के लिए नियुक्ति
 एलयू के नए वीसी बने प्रो. जय प्रकाश सैनी, एकेडमिक क्वालिटी पर रहेगा फोकस

लखनऊ। राज्यपाल एवं चांसलर आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को प्रोफेसर जय प्रकाश सैनी को तीन वर्षों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया। प्रोफेसर सैनी वर्तमान में मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी (MMMUT), गोरखपुर के वाइस-चांसलर हैं। प्रोफेसर सैनी को MMMUT के NIRF-2025 में बेहतर प्रदर्शन का श्रेय दिया जाता है। विश्वविद्यालय ने ओवरऑल रैंकिंग में 99वां, इंजीनियरिंग में 60वां, यूनिवर्सिटी श्रेणी में 68वां, मैनेजमेंट में 83वां और स्टेट यूनिवर्सिटी कैटेगरी में 23वां स्थान हासिल किया है।

TOI पहले ही रिपोर्ट कर चुका था कि LU के कुलपति पद के लिए IITians और वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमुख दावेदारों में शामिल थे। प्रोफेसर सैनी ने KNIT सुल्तानपुर से बीटेक, IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक और KNIT सुल्तानपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पीएचडी की है। उन्होंने BIET झांसी में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में अध्यापन किया है।

एकेडमिक्स, रिसर्च और शैक्षणिक प्रशासन में उन्हें 34 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे 2008 और 2015 में UP स्टेट एंट्रेंस एग्ज़ाम (UPSEE) के कोऑर्डिनेटर रहे और 2004–08 के दौरान ऑनलाइन काउंसलिंग सिस्टम के विकास में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 200 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिसर्च पेपर प्रकाशित किए हैं और कई PhD व MTech शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया है।

एकेडमिक और रिसर्च क्वालिटी पर रहेगा फोकस: एलयू के नए वीसी

नियुक्ति के बाद TOI से बातचीत में लखनऊ विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास मजबूत ह्यूमन रिसोर्स हैं और उनका मुख्य फोकस एकेडमिक्स व रिसर्च की गुणवत्ता पर रहेगा। उन्होंने कहा कि LU में अपार संभावनाएं हैं और आने वाले समय में रैंकिंग समेत सभी क्षेत्रों में सुधार होगा।

राज्यपाल के विज़न का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि रैंकिंग और क्वालिटी एजुकेशन उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रो. सैनी ने कहा कि फिलहाल कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है और सभी विभागों के फैकल्टी से चर्चा के बाद रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्यपाल से बातचीत के बाद कार्यभार ग्रहण करने की तारीख तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *