भारी बारिश की संभावना को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया यलो अलर्ट जारी
भारी बारिश की संभावना को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया यलो अलर्ट जारी
लखनऊ। प्रदेश में आगामी चार दिनों में भारी बारिश की संभावना हैं। इसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। यूपी में गुरुवार से बादलों की सक्रियता बढ़ी है। बंगाल की खाड़ी में बने एक नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में 22 से 25 अगस्त के बीच कहीं मध्यम, तो कहीं भारी बारिश की आशंका है।
शुक्रवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के दक्षिणी, पूर्वी और तराई के 38 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 47 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने नये वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 22 अगस्त से अगले चार दिन अच्छी बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके।