प्रदेश के इन जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी, तराई के इलाकों में खिसका मानसून

Anoop

July 31, 2025

आज से कम होगा बारिश का जोर, पड़ेंगी छिटपुट फुहारें

दो से तीन दिन प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश

लखनऊ। यूपी के दक्षिणी और विंध्य इलाकों सहित प्रदेश में अच्छी बारिश के बाद मानसून की बारिश के कमजोर होने के संकेत हैं। आगे तीन चार दिनों में यूपी के तराई के इलाकों में मामूली बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने गुरूवार को भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी है।


बुधवार को आगरा में सबसे ज्यादा 121 मिमी भारी बारिश, बाराबंकी और फर्रुखाबाद में 70 मिमी बारिश मापी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन (मानसून रेखा) प्रदेश के दक्षिणी इलाके से तराई इलाकों की ओर शिफ्ट हुई है। इसके असर से बृहस्पतिवार से अगले तीन-चार दिनों के लिए यूपी के तराई में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू होगा।

लखनऊ में बुधवार को भी अच्छी बारिश हुई। दोपहर में धूप खिली, लेकिन धूप पर बादल भारी पड़े और बारिश शुरू हो गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार से अगले दो-तीन के लिए फिलहाल बारिश कमजोर पड़ेगी। लखनऊ में मामूली बारिश होगी।

बुधवार को लखनऊ में शाम तक 9.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का तापमान 0.3 डिग्री की बढ़त के साथ 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *