प्रदेशीय विद्यालयी तैराकी में 26 स्वर्ण, 20 रजत और 9 कांस्य के साथ गोरखपुर पहले नंबर पर

Anoop

August 19, 2025

15 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य पदक के साथ लखनऊ मंडल दूसरे  स्थान पर कायम

12 स्वर्ण, 10 रजत और 10 कांस्य पदक जीत तीसरे स्थान पर स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की प्रदेशीय विद्यालयीय तैराकी, डाइविंग एवं वॉटरपोलो प्रतियोगिता 2025 में तैराकों का शानदार प्रदर्शन दिखा। 18 से 20 अगस्त तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्वीमिंग पूल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 273 बालक एवं 85 बालिका सहित कुल 358 खिलाड़ी शामिल हैं।

दूसरे दिन अंडर 19, 17 और 14 बालक एवं बालिका के सभी वर्गों में 400 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मी बैक स्ट्रोक, 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक, 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले और 4×100 मीटर मेडले रिले प्रतियोगिताएं हुईं। वाटर पोलो प्रतियोगिता के क्वालीफिकेशन राउंड भी हुए। जिसमें लखनऊ, गोरखपुर मिर्जापुर आजमगढ़, वाराणसी एवं स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई मंडल  की टीमें शामिल रहीं। वॉटर पोलो प्रतियोगिता का सेमीफाइनल वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की टीमों के बीच हुए।

दूसरे दिन गोरखपुर मंडल ने सर्वाधिक 14 गोल्ड, 12 रजत और 4 कांस्य पदक जीत कर पदक तालिका में अपना प्रथम स्थान बरकरार रखा। लखनऊ मंडल दूसरे दिन 8 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक जीत कर तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। गोरखपुर मंडल ने दूसरे दिन भी अपना दबदबा कायम रखा और तालिका में प्रथम रहा।  सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर गोरखपुर मंडल ने 26 स्वर्ण, 20 रजत और 9 कांस्य  जीत कर पहले स्थान पर बरकरार है । 15 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य पदकों के साथ लखनऊ दूसरे और 12 स्वर्ण, 10 रजत और 10 कांस्य के साथ स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई तीसरे स्थान पर रहे।

 विजेताओं को अधिकारियों ने मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र भेंटकर पुरस्कृत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश अयोध्या से मिले निर्देश के मुताबिक 20 अगस्त को सुबह आठ बजे सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेताओं का बायोमेट्रिक कराया जाएगा। समारोह में उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार, सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय उ०प्र० लखनऊ मनीषा द्विवेदी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अमिता सिंह सहित अनेक कालेज के प्रिंसीपल, शिक्षक-प्रशिक्षक व खेलप्रेमी मौजूद रहे।

विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के यह बने विजेता

मंगलवार को दूसरे दिन के प्रतियोगिताओं के विजेता अंडर 19 बालक वर्ग- 400 मीटर फ्री स्टाइल में विश्वनाथ आनंद, मिर्जापुर प्रथम रहे। 50 मीटर बैक स्ट्रोक में राज चौहान, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, 50 मीटर फ्री स्टाइल में जयराज श्री, मिर्जापुर, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में अंकित यादव, गोरखपुर,  50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में यथार्थ सिंह यादव, आजमगढ़ के, 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में विराट निषाद, मिर्जापुर के, 4×100 मीटर मेडले रिले में मिर्जापुर, अंडर 19 बालिका वर्ग 400 मीटर फ्री स्टाइल में अंकिता चौहान, गोरखपुर, 50 मीटर बैक स्ट्रोक गरिमा चौहान, गोरखपुर, 50 मीटर फ्री स्टाइल में गरिमा, गोरखपुर, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में आंचल गुप्ता, गोरखपुर, 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में गरिमा, गोरखपुर, 4×100 मीटर मेडले रिले में गोरखपुर प्रथम रहे।

अंडर 17 बालक वर्ग 400 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में संचित पाण्डेय, गोरखपुर, 50 मीटर फ्री स्टाइल में कृष्णा यादव, लखनऊ, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में अंशु कुमार निषाद, गोरखपुर प्रथम रहे। 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में कृष्णा यादव, लखनऊ, 4×100 मीटर मेडले रिले में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, अंडर 17 बालिका वर्ग 400 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम रिया पटेल, वाराणसी, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में नंदनी कन्नौजिया, गोरखपुर, 50 मीटर फ्री स्टाइल में शीतल निषाद, लखनऊ, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में काजल चौहान, लखनऊ, 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में शीतल निषाद, लखनऊ प्रथम रहीं। 4×100 मीटर मेडले रिले में गोरखपुर प्रथम रहे।

अंडर 14 बालक वर्ग 400 मीटर फ्री स्टाइल में आयुष पांचाल, मिर्जापुर, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में कृष्णा कुमार, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रिंस यादव, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में आरुष कुमार चौहान, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में पीयूष कन्नौजिया, गोरखपुर, 4×100 मीटर मेडले रिले में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, अंडर 14 बालिका  वर्ग 400 मीटर फ्री स्टाइल में नंदिनी, गोरखपुर, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में विद्या, लखनऊ। 50 मीटर फ्री स्टाइल में रक्षिता, मुरादाबाद। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सौम्या, गोरखपुर, 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में दुर्गा चौहान, लखनऊ। 4×100 मीटर मेडले रिले में लखनऊ प्रथम स्थान पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *